यूथ कांग्रेस नेता पर जानलेवा हमला मामले में पुलिस के हाथ खाली, पीड़ित ने जांच टीम व अस्पताल प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

Edited By Saurabh Pal, Updated: 27 Jul, 2023 03:02 PM

police hands empty in case of attack on youth congress leader

पिछले दिनों यूथ कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सोमबीर सांगवान पर हुए हमले के मामले में नया मोड़ आ गया है। घायल कांग्रेसी नेता स्वयं पर हुए हमले में पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर से संतुष्ट नजर नहीं आ रहे हैं। उन्होंने पुलिस पर दवाब में काम करने के आरोप...

चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : पिछले दिनों यूथ कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सोमबीर सांगवान पर हुए हमले के मामले में नया मोड़ आ गया है। घायल कांग्रेसी नेता स्वयं पर हुए हमले में पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर से संतुष्ट नजर नहीं आ रहे हैं। उन्होंने पुलिस पर दवाब में काम करने के आरोप लगाया है। इसके साथ ही सोमबीर ने दादरी सिविल अस्पताल के डॉक्टरों पर उनकी चोटें कम दिखाने पर चिकित्सकों की कार्य प्रणाली पर भी सवालिया निशान खड़ा किया है।

उल्लेखनीय है कि बीते मंगलवार को गांव मांढी हरिया व पिचौपा खुर्द के बीच बाइक सवार सोमबीर सांगवान पर अज्ञात आरोपियों ने जानलेवा हमला कर दिया था। जिसके बाद घायल सोमबीर व उसके पिता ने भिवानी-महेंद्रगढ़ सांसद धर्मबीर सिंह सहित नामजद कई अन्य पर गुरुग्राम की जमीन के मैटर को लेकर हमला करवाने के आरोप लगाए थे। घटना के पांचवे दिन घायल ने बाढ़ड़ा थाना पुलिस को अपने बयान दर्ज करवाए। जिसमें उसने उस पर हमला करने वाले तीन अज्ञात नकाबपोश बाइक सवारों व अन्य नामजद लोगों के खिलाफ उसे धमकी देने, जान से मारने का प्रयास सहित दूसरी धाराओं के तहत मामला दर्ज करवाई थी। इसके साथ ही यूथ कांग्रेस प्रवक्ता ने सांसद की इस हमले  भूमिका की जांच की मांग की थी।

 सोमबीर का आरोप है कि पुलिस द्वारा केवल उस पर हमला करने वाले तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस किसी दवाब में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि मामले की पूरी निष्पक्षता से जांच होनी चाहिए। आरोप है कि दादरी सिविल अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा भी किसी बाहर दबाव में कार्य किया गया है। उस पर जब हमला हुआ तो पहले दादरी के सिविल अस्पताल ले जाया गया था, जहां रिपोर्ट में केवल दो चोट दिखाई गई है। जबकि बाद में उसे रोहतक पीजीआई रेफर किया गया था जहां पांच चोट दर्शायी गई हैं।

वहीं मामले में बाढ़ड़ा डीएसपी देशराज ने बताया कि पुलिस पर कोई दवाब नहीं है। पुलिस मामले की निष्पक्षता से जांच कर रही है। घायल सोमबीर ने जो बयान दर्ज करवाए थे। उस के आधार पर तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। अभी तक हमलावरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। बाढ़ड़ा थाना प्रभारी की अगुवाई में गठित टीम लगातार हमला करने वाले लोगों का पता लगाने के लिए प्रयासरत है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!