Edited By Gourav Chouhan, Updated: 21 Nov, 2022 07:24 PM

चोरों के न पकड़े जाने से आहत जवान ने अब सीमा पर वापस न जाने का फैसला किया है। जवान का कहना है कि पुलिस उनके घर की सुरक्षा नहीं कर सकती।
पानीपत(सचिन): 20 दिन बीत जाने के बाद भी जिला पुलिस बीएसएफ जवान के घर में चोरी करने वालों को नहीं पकड़ पाई है। पीड़ित जवान का कहना है कि वह इस मामले की कार्रवाई की मांग को लेकर 20 बार पुलिस अधिकारियों से मिल भी चुका है। चोरों के न पकड़े जाने से आहत जवान ने अब सीमा पर वापस न जाने का फैसला किया है। जवान का कहना है कि पुलिस उनके घर की सुरक्षा नहीं कर सकती। इसलिए वे खुद अपने घर की सुरक्षा करेगा। जवान का कहना है कि जब तक चोर नहीं पकड़े जाते तब तक वह ड्यूटी पर नहीं जाएगा। इस बारे में उसने फौज के अधिकारियों को भी बता दिया है।
जम्मू में तैनात है बीएसएफ जवान, पत्नी की गैरमौजूदगी में हुई थी चोरी
पुराना औद्योगिक थाना पुलिस को दी शिकायत में हरिनगर निवासी कमलेश ने बताया कि उसके पति संजय बीएसएफ जवान हैं और आजकल वे जम्मू में तैनात हैं। 30 अक्टूबर को वह अपने बच्चों के साथ अपने मायके सोनीपत गई हुई थी। 31 अक्तूबर को जब लौटी तो उसने देखा कि घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ है। घर के भीतर सारा सामान बिखरा हुआ था। बेडरूम का ताला टूटा हुआ था। बेडरूम में रखी एक अलमारी का लॉकर भी टूटा हुआ था। बेड पर सारा सामान बिखरा हुआ था।

सोने-चांदी के जेवर समेत नकदी ले उड़े थे चोर
घर का सामान चेक करने पर पता लगा कि उसकी सोने की चेन, सोने का लोकेट, एक नथ, सोने का टीका, सोने का ओम, तीन अंगुठियां, एक जोड़ी झुमकी, कान के सोने के टॉप्स, बालियां, चांदी के दो हाथ फूल, चांदी का तागड़ी का गुच्छा, चांदी के दो हार, चार जोड़ी चांदी की पाजेब, चुटकी चांदी की, चांदी के कड़े, पांच चांदी के बर्तन, 2 सिक्के चांदी के, चांदी के जुडे़ की पीन, चांदी की चोटी, चांदी का मंगलसूत्र, समेत 25 हजार का कैश चोरी हो गया था। इस वारदात की सूचना उसने अपने पति संजय को भी दी। इस वारदात की जानकारी मिलने के बाद संजय फौज से छुट्टी लेकर अपने घर आया। पूरी जिंदगी की कमाई चोरी होने पर बीएसएफ जवान के परिवार को गहरा आघात पहुंचा। उसी दिन से चोरों की धरपकड़ के लिए बीएसएफ जवान आए दिन थानों के चक्कर काट रहा है, लेकिन पुलिस चोरों को पकड़ने में कामयाब नहीं हो पाई है। इसलिए उन्होंने खुद ही अपने घर की सुरक्षा करने का फैसला किया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)