Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 03 Jan, 2026 03:17 PM

नशा करने के लिए चेन स्नेचिंग करने का मामला सामने आया है। वारदात सेक्टर-56 में उस वक्त हुई जब एक महिला पैदल जा रही थी। शिकायत के आधार पर सेक्टर-56 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
गुड़गांव, (ब्यूरो): नशा करने के लिए चेन स्नेचिंग करने का मामला सामने आया है। वारदात सेक्टर-56 में उस वक्त हुई जब एक महिला पैदल जा रही थी। शिकायत के आधार पर सेक्टर-56 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मामले को आगामी कार्रवाई के लिए अपराध शाखा सेक्टर-31 को सौंपा गया। अपराध शाखा की टीम ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान नैनीताल निवासी शुभम (उम्र-30 वर्ष) व सूरज (उम्र 30 वर्ष) निवासी गांव बाली, जिला नवादा (बिहार) के रूप में हुई।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ के दौरान सामने आया कि यह छीनाझपटी करने, चोरी करने व नशा करने का आदि है, जिसके चलते इन्होंने चेन स्नेचिंग करने की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड की जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी शुभम पर चोरी करने, स्नेचिंग करने के 16 अभियोग व आरोपी सूरज पर चोरी करने, स्नेचिंग करने के 6 केस गुरुग्राम में पहले भी दर्ज हैं। आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
आपको बता दें कि 28 मार्च 2025 को एक महिला ने सेक्टर-56 थाना पुलिस को एक शिकायत देकर बताया था कि 27 मार्च को सेक्टर-55 से बाइक पर सवार होकर आए 2 व्यक्तियों द्वारा इसके गले से गोल्ड चेन झपट कर/छीन कर ले गए। मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को अब अपराध शाखा ने काबू कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
ऑटो चालक से मोबाइल छीनने वाला काबू
वहीं, नशे के लिए ऑटो चालक से मोबाइल छीनने वाले को भी अपराध शाखा सोहना ने काबू कर लिया है। 30 दिसंबर को सोहना शहर थाना पुलिस को एक ऑटो चालक ने शिकायत देकर कहा था कि 24 दिसंबर को दो युवकों ने राजीव चौक से सोहना जाने के लिए ऑटो बुक किया था। जब वह उन्हें लेकर पहाड़ कॉलोनी सोहना पहुंचा तो उन युवकों ने उससे यहां पर मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सोहना की पीर कॉलोनी निवासी तालीम हुसैन को काबू कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नशा करने का आदी है और उसने अपने साथी सलमान उर्फ बिहारी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी से पुलिस ने मोबाइल भी बरामद कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
--