Edited By Isha, Updated: 03 Jan, 2026 05:16 PM

फरीदाबाद के गांव अनंंगपुर में जमीन के पैसे के लेन-देन को लेकर किसान के द्वारा सुसाइड करने के मामले में परिजनों ने पुलिस पर कार्रवाही ना करने का आरोप लगाया है। मृतक के बेटे का कहना है कि आरोपी
फरीदाबाद(अनिल राठी): फरीदाबाद के गांव अनंंगपुर में जमीन के पैसे के लेन-देन को लेकर किसान के द्वारा सुसाइड करने के मामले में परिजनों ने पुलिस पर कार्रवाही ना करने का आरोप लगाया है। मृतक के बेटे का कहना है कि आरोपी उनको जान से मारने की धमकी दे रहे है। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
क्या है पूरा मामला
गांव अनंगपुर के रहने वाले जयपाल भड़ाना (52) ने 27 दिसंबर को जंगल में जाकर फांसी लगातार सुसाइड कर लिया था। जयपाल के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था। जिसमें उसने भाजपा पार्षद गजेंद्र भड़ाना के भाई देवेन्द्र पर जमीन के पैसे ना देने का आरोप लगाया था। 2016 में अपनी एक बीघा जमीन देवेंद्र नामक व्यक्ति को बेची थी। सौदे के समय देवेंद्र ने कुछ रकम मौके पर दी थी, जबकि शेष रकम बाद में देने का वादा किया गया था।
लेकिन लंबे समय तक न तो पैसे मिले और न ही जमीन वापस हुई। जब पिता अपनी जमीन पर दोबारा कब्जा लेने पहुंचे तो जग्गे, दिनेश और विकल नामक व्यक्तियों ने उनके साथ झगड़ा किया और दोबारा आने पर जान से मारने की धमकी दी। मृतक ने मरने से पहले एक 20 मिनट का वीडियो भी बनाया था जिसमें उसने इन सभी लोगों को मौत का जिम्मेदार ठहराया था।
सूरजकुंड थाना पुलिस ने मृतक के बेटे निखिल की शिकायत पर देवेन्द्र भड़ाना, उसके भाई भाजपा पार्षद गजेंद्र भड़ाना जयपाल उर्फ जग्गे, विकल, दिनेश उर्फ डीके के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था।
बेटा बोला पुलिस नही कर रही कार्रवाही
मृतक जयपाल के बेटे निखिल ने सूरजकुंड थाना पुलिस पर कार्रवाही ना करने का आरोप लगाया है। बेटे ने कहा कि सुसाइड करने से पहले उनके पिता ने सभी सबूत छोड़े थे। लेकिन आज तक भी पुलिस ने किसी आरोपी को गिरफ्तार नही किया है। पुलिस जांच की बात बोलकर हर बार उनको वापस भेज देती है। वह पुलिस अधिकारियों के लगातार चक्कर लगा रहे है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस सभी तथ्यों की जांच कर रही है। सूरजकुंड थाना पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। पुलिस जल्द ही जांच पूरी कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाही करेगी।