Edited By Manisha rana, Updated: 04 Jan, 2026 10:58 AM

इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को 40 दिन की पैरोल की मंजूरी मिल गई है।
रोहतक (दीपक भारद्वाज) : इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को 40 दिन की पैरोल की मंजूरी मिल गई है। हालांकि अभी ये पता नहीं है कि वह कब जेल से बाहर आएंगे। पैरोल मिलने के बाद राम रहीम फिर जेल से बाहर आएंगे। यह पहली बार नहीं है जब डेरा प्रमुख को पैरोल दी गई हो। इससे पहले भी उन्हें 40 दिन की पैरोल मिल चुकी है।
बता दें कि राम रहीम फिलहाल हरियाणा की रोहतक स्थित सुनारिया जेल में सजा काट रहे हैं। पैरोल को लेकर आधिकारिक मंजूरी दे दी गई है, डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को पंचकूला की सीबीआई विशेष अदालत ने अगस्त 2017 में दो साध्वियों के यौन शोषण मामले में दोषी करार दिया था। कोर्ट ने राम रहीम को दोनों मामलों में अलग-अलग 10-10 साल की सजा सुनाई थी। इसके साथ ही उस पर कुल 30 लाख 20 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)