PM श्री नरेन्द्र मोदी का विजन, देश को विकसित राष्ट्र बनाना है: मुख्यमंत्री सैनी

Edited By Isha, Updated: 07 Jun, 2024 07:01 PM

pm shri narendra modi s vision is to make the country a developed nation

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का विजन है कि देश  को विकसित राष्ट्र बनाना है तथा इस कार्यकाल में तेज गति से सरकार कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि बड़े जनादेश  के साथ श्री

चंडीगढ़( चंद्र शेखर धरणी):  हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का विजन है कि देश  को विकसित राष्ट्र बनाना है तथा इस कार्यकाल में तेज गति से सरकार कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि बड़े जनादेश  के साथ श्री नरेन्द्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बन रहे हैं और एनडीए की सरकार बन रही है।

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह शुक्रवार को नई दिल्ली में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की संसदीय दल की बैठक में हिस्सा लेने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने देश के 140 करोड़ लोगों को बधाई देते हुए कहा कि पहली बार इतिहास में श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि इस देश की जनता ने नरेंद्र मोदी जी व एनडीए पर विश्वास जताया है और इसके लिए वे देशवासियों को बधाई देते हैं।

इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में जन समस्याएं सुनी और समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। मुख्यमंत्री से मिलने के लिए राज्य के विभिन्न हिस्सों से बडी संख्या में लोग पहुंचे थे।

 

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!