Edited By Deepak Kumar, Updated: 21 Jan, 2025 01:05 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में हरियाणा के अंबाला और हिसार में बढ़ते स्टार्टअप कल्चर की सराहना की और कहा कि ये छोटे शहर अब स्टार्टअप हब के रूप में उभर रहे हैं।
डेस्कः 19 जनवरी 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 118वां एपिसोड किया। इस एपिसोड में पीएम मोदी ने हरियाणा के अंबाला और हिसार में बढ़ते स्टार्टअप कल्चर की सराहना की और कहा कि ये छोटे शहर अब स्टार्टअप हब के रूप में उभर रहे हैं।
स्टार्टअप में बेटियों की भागीदारी सराहनीयः पीएम मोदी
साथ में पीएम मोदी ने कहा कि इन स्टार्टअप में बेटियों की भागीदारी सराहनीय है। उन्होंने इस बात पर खुशी जाहिर की कि स्टार्टअप संस्कृति अब केवल बड़े शहरों तक सीमित नहीं रही, बल्कि छोटे शहर भी तेजी से तरक्की कर रहे हैं। इस दौरान सीएम नायब सिंह सैनी ने पीएम मोदी के इस बयान के लिए उनका आभार जताया।
कैथल में सीएम सैनी ने सुनी 'मन की बात'
दूसरी और सीएम सैनी ने रविवार को कैथल में पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय निवासियों के साथ पीएम मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम के 118वें एपिसोड को सुना। कार्यक्रम के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए सैनी ने कहा कि पीएम मोदी ने अपने 'मन की बात' कार्यक्रम में हरियाणा के अंबाला और हिसार के स्टार्टअप की तारीफ की। हरियाणा में कई युवा उद्यमी हैं, जिनके स्टार्टअप अब 100 से 200 करोड़ रुपये के टर्नओवर के साथ नए मानक स्थापित कर रहे हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)