Edited By Yakeen Kumar, Updated: 19 Dec, 2025 08:01 PM

निर्माणाधीन शहीद स्मारक का बहुत जल्दी लोकार्पण देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों से होगा सदन पटल पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने यह जानकारी शुक्रवार को दी।
चंडीगढ़ (चन्द्र शेखर धरणी) : निर्माणाधीन शहीद स्मारक का बहुत जल्दी लोकार्पण देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों से होगा सदन पटल पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने यह जानकारी शुक्रवार को दी। मंत्री अनिल विज के प्रयासों से सन 1857 में लड़ी गई आजादी की पहली लड़ाई को समर्पित अंबाला छावनी में निर्माणाधीन शहीद स्मारक एशिया का सबसे बड़ा स्मारक है। इस स्मारक के माध्यम से लोगों को स्वतंत्रता संग्राम की सच्चाई और शहीदों की कुर्बानियों से अवगत कराया जाएगा।
विज ने कहा कि आमतौर पर यह प्रचारित किया गया कि आजादी की पहली लड़ाई कांग्रेस द्वारा लड़ी गई। मगर कांग्रेस का जन्म 1885 में हुआ था, और इसके 28 साल पहले भी स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ी गई। उन्होंने बताया कि उन वीर शहीदों को आज तक उचित सम्मान नहीं मिला। उनकी कहानियों को लोगों के सामने नहीं लाया गया, उनके गीत नहीं गाए गए और उनके बलिदान के लिए कोई विशेष दिन नहीं मनाया गया।
सच्चाई को सामने के लिए 20-25 साल तक संघर्ष किया- विज
अनिल विज ने बताया कि आजादी की पहली लड़ाई में अत्यंत क्रूरता हुई। लोगों को पेड़ों से बांधकर गोलियों से मारा गया, सिर कुल्हाड़ियों के नीचे रखकर कुचला गया, कई सालों तक जेलों में रखा गया और कई रेजिमेंटों को भंग कर दिया गया। इस सच्चाई को सामने लाने के लिए उन्होंने पिछले 20-25 सालों तक निरंतर प्रयास और संघर्ष किया।
स्मारक विशाल व महत्वपूर्ण तथा लगभग तैयार- विज
उन्होंने यह भी बताया कि शहीद स्मारक बनाने के लिए उन्होंने सरकार से अनुरोध किया और यह स्मारक अब लगभग तैयार हो चुका है। विज ने कहा कि चूंकि यह स्मारक अत्यंत विशाल और महत्वपूर्ण है, इसलिए उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से प्रार्थना की है कि इस शहीद स्मारक का उद्घाटन प्रधानमंत्री के कर-कमलों से होना चाहिए।
1857 में लड़ी गई आजादी की पहली लड़ाई को समर्पित अंबाला छावनी में निर्माणाधीन शहीद स्मारक का बहुत जल्दी लोकार्पण देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों से होगा:नायब सैनी, मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)