उड्डयन मंत्री विपुल गोयल का बड़ा खुलासा, पिंजौर में जल्द शुरू होगा पायलट और एयर होस्टेस प्रशिक्षण केंद्र

Edited By Deepak Kumar, Updated: 05 Dec, 2024 03:03 PM

pilot and air hostess training center start in pinjore vipul goyal

हरियाणा के राजस्व एवं उड्डयन मंत्री विपुल गोयल ने बताया कि हरियाणा के करनाल और पिंजौर में पायलट ट्रेनिंग देने का कार्य किया जा रहा था, जिसमें काफी देरी हो रही थी।

चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी): पिंजौर के बसोला स्थित सिविल एविएशन ट्रेनिंग सेंटर एंड एरोड्रम में जल्द ही प्रमुख पायलट और एयर होस्टेस प्रशिक्षण केंद्र शुरू किया जाएगा। हरियाणा के राजस्व एवं उड्डयन मंत्री विपुल गोयल ने इसका खुलासा करते हुए बताया कि इसके लिए सरकार बाहरी कंपनियों की भी मदद लेगी। गोयल ने बताया कि हरियाणा के करनाल और पिंजौर में पायलट ट्रेनिंग देने का कार्य किया जा रहा था, जिसमें काफी देरी हो रही थी। सरकार की ओर से इसे गंभीरता से लिया गया है। इसके लिए जल्द ही नया आरएफपी निकाला जाएगा। साथ ही एक प्राइवेट प्लेन के अलावा अन्य प्लेन और पायलट लाकर एक प्राइवेट संस्था को इसका टेंडर दिया जाएगा, जिसके बाद यहां पर पायलट और एयर होस्टेस प्रशिक्षण केंद्र का बड़ा हब बनाया जाएगा। इसके साथ ही करनाल से भी सभी एयर क्राफ्ट को पिंजौर में शिफ्ट किया जाएगा और सभी प्रकार की ट्रेनिंग केवल पिंजौर में ही दी जाएगी। 

पिंजौर दे चुका है सैकड़ों पायलट

बता दें कि पिंजौर के सिविल एविएशन ट्रेनिंग सेंटर में एक समय में सैकड़ों की संख्या में युवा पायलट बनने के लिए ट्रेनिंग लेते थे, लेकिन अनदेखी के चलते अब यह बदहाल होता जा रहा है, जिसे अब बीजेपी सरकार ने फिर से चालू करने का बीड़ा उठाया है। पिंजौर का यह ट्रेनिंग सेंटर अब तक सैकड़ों युवाओं को ट्रेनिंग देकर पायलट बना चुका है। फिजिक्स और मैथ में 12वीं करने के बाद कोई भी मेडिकल फिट व्यक्ति 17 से 65 वर्ष की आयु तक पायलट ट्रेनिंग ले सकता है, जबकि प्राइवेट पायलट लाइसेंस के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं है। पहले यहां पर केवल पायलट के लिए ही ट्रेनिंग दी जाती थी, लेकिन सरकार अब इसका विस्तार पर एयर होस्टेस की ट्रेनिंग का भी कार्य शुरू किया जाएगा। 

अंबाला-हिसार से जल्द उड़ेंगे जहाज

विपुल गोयल ने बताया कि हरियाणा में अंबाला और हिसार के दोनों डोमेस्टिक हवाई अड्डे पूरी तरह से बनकर तैयार है। जल्द ही यहां से देश के कईं हिस्सों के लिए उड़ाने शुरू होगी। लाइसेंस की बची हुई प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है, जिसके बाद अब महज कुछ ही दिनों में बचे हुए लाइसेंस भी मिल जाएंगे। इनके उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से समय मांगा गया है, उनका समय मिलते ही इनका उद्घाटन कर दिया जाएगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!