Edited By Deepak Kumar, Updated: 08 Jul, 2025 04:18 PM

करनाल के कर्ण लेक के पास संदिग्ध हालात में 45 वर्षीय व्यक्ति ने नहर में छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हाउस में भिजवा दिया।
करनालः करनाल के कर्ण लेक के पास संदिग्ध हालात में 45 वर्षीय व्यक्ति ने नहर में छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं मामले की सूचना तुरंत लोगों ने पुलिस को दी। जिसके बाद सदर थाना पुलिस व परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हाउस में भिजवा दिया।
मृतक की पहचान अल्फा सिटी निवासी राजीव (45) पुत्र रतन लाल के रूप में हुई है। वह अविवाहित था। परिजनों ने बताया कि राजीव पिछले कुछ समय से बीमारी से परेशान चल रहा था। उसका इलाज भी करनाल के निजी अस्पताल में चल रहा था। इसी बीमारी के चलते वह मानसिक रूप से परेशान भी चल रहा था।
सदर थाना के जांच अधिकारी यशपाल ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हाउस में भिजवा दिया है। दोपहर बाद पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस इस मामले में हर पहलू पर गहनता से जांच कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)