जर्जर सड़क पर लोगों ने लगाए बोर्ड, लिखा- इस रोड से सिर्फ निकल सकते हैं VIP

Edited By Manisha rana, Updated: 30 Jun, 2023 03:44 PM

people put boards on dilapidated road wrote only vip can pass through road

सिरसा जिले में प्रशासनिक उपेक्षा का दंश झेलने को लोग मजबूर हो रहे हैं। लोगों के बार-बार धरने प्रदर्शन तथा आश्वासन के बाद भी काम नहीं होते हैं।

सिरसा (सतनाम) : सिरसा जिले में प्रशासनिक उपेक्षा का दंश झेलने को लोग मजबूर हो रहे हैं। लोगों के बार-बार धरने प्रदर्शन तथा आश्वासन के बाद भी काम नहीं होते हैं। कुछ ऐसा ही सिरसा के जनता भवन से कबीर चौक तक तथा कबीर चौक से सी ब्लॉक तक की जर्जर सडक़ के मामले में हो रहा है। 

PunjabKesari

बता दें कि करीब दो साल पहले बरसाती पानी की निकासी की पाइप लाइन डालने के लिए इस सडक़ को उखाड़ा गया था, लेकिन उसके बाद संबंधित विभाग इसे बनाना भूल गया जिसका खामियाजा यहां के लोग भुगत रहे हैं। परेशान मंडी के आढ़तियों व मजदूरों ने प्रशासन की इस उदासीनता पर कटाक्ष करते हुए चार चेतावनी बोर्ड लगवाए हैं जिसका शीर्षक है ‘वीआईपी मार्ग’। 

बोर्ड पर लिखवाया गया है ‘‘वीआईपी मार्ग, सभी मंडी और शहर निवासियों को सूचित किया जाता है कि यह मार्ग सिर्फ वीआईपी लोगों के आने-जाने के लिए है। इस पर आम नागरिकों का आना-जाना मना है। इस मार्ग पर चलने से अगर किसी आमजन का कोई नुकसान होता है तो वह इसका खुद जिम्मेदार होगा।’’

पिछले दिनों हुई बारिश का पानी सी ब्लॉक तक भरा हुआ है जिसमें मच्छर पैदा हो चुके हैं। आगे बारिश का सीजन भी आने वाला है। उन्होंने बताया कि खास बात तो यह है कि इसी रास्ते से सिरसा मंडी में भारी वाहन आते-जाते हैं जो कीचड़ व खड्डों में फंस जाते हैं। नागरिक अस्पताल भी इसी मार्ग से जुड़ा हुआ है। ऐसे में कोई इमरजेंसी होने पर मरीजों को मुश्किल पैदा हो सकती है। संबंधित विभाग को बार-बार अवगत कराया जा चुका है, मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

वहीं नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संदीप मलिक ने बताया कि शहर की सड़कों के निर्माण के लिए 10 करोड़ रूपये का प्रोजेक्ट बनाकर चंडीगढ़ मुख्यालय भेजा जा चुका है। इसमें कबीर चौक वाली यह सड़क भी शामिल हैं। 5 जुलाई को विभागीय अधिकारियों की मंत्री के साथ बैठक है। बैठक में स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!