दिग्विजय चौटाला ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, डबवाली शहर की पार्किंग का उठाया मुद्दा

Edited By Deepak Kumar, Updated: 28 Apr, 2025 06:24 PM

digvijay chautala wrote letter to cm saini raised parking issue in dabwali city

जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने सोमवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी को पत्र लिखा है। पत्र के जरिए दिग्विजय चौटाला ने डबवाली शहर के न्यू बस स्टैंड रोड क्षेत्र में पार्किंग और ट्रैफिक अव्यवस्था का मुद्दा उठाया है।

चंडीगढ़: जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने सोमवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी को पत्र लिखा है। पत्र के जरिए दिग्विजय चौटाला ने डबवाली शहर के न्यू बस स्टैंड रोड क्षेत्र में पार्किंग और ट्रैफिक अव्यवस्था का मुद्दा उठाया है। उन्होंने मांग की है कि डबवाली में वर्कशॉप के पीछे बंद पड़ी पार्किंग को तुरंत चालू करवाया जाए और नागरिकों के लिए पार्किंग सुविधाओं का आधुनिकीकरण किया जाए। 

दिग्विजय ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि जनहित में इस समस्या का शीघ्र समाधान किया जाए, ताकि आम नागरिकों को राहत मिल सके। दिग्विजय चौटाला ने बताया कि पार्किंग स्थल के बंद होने से क्षेत्र में अवैध पार्किंग और यातायात जाम जैसी गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो गई है। उन्होंने कहा कि दुकानदार और आमजन 26 अप्रैल से इस मुद्दे को लेकर धरने पर बैठे है। 

PunjabKesari

सोमवार को खुद दिग्विजय चौटाला भी धरना स्थल पर बैठे शहरवासियों से मिले और इस मुद्दे को लेकर उनका समर्थन किया। जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय ने नगरपरिषद डबवाली को प्रस्ताव पारित कर शीघ्र कार्रवाई के निर्देश देने और डबवाली शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए अन्य ठोस कदम उठाने की भी मांग की।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Kolkata Knight Riders

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!