जींद के दालमवाला गांव में प्रदीप गिल को मिला आशिर्वाद, लोगों ने कहा हम साथ हैं...घबराने की जरूरत नहीं

Edited By Saurabh Pal, Updated: 18 Sep, 2024 09:49 PM

people of dalmawala in jind supported pradeep gill

हरियाणा में चुनावी दौर जारी है और प्रत्याशी चुनावी रण में अपना दम दिखा रहे हैं। जींद विधानसभा से आजाद उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरे प्रदीप गिल का आज जींद के गांव दालमवाला में भव्य स्वागत हुआ...

जींद(अमनदीप पिलानिया): हरियाणा में चुनावी दौर जारी है और प्रत्याशी चुनावी रण में अपना दम दिखा रहे हैं। जींद विधानसभा से आजाद उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरे प्रदीप गिल का आज जींद के गांव दालमवाला में भव्य स्वागत हुआ। वहीं प्रदीप गिल का दालमवाला गांव में 36 बिरादरी के लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।

मीडिया से बात करते हुए प्रदीप गिल ने कहा कि आज जब वे गांव में एंटर  हुए तो सैकड़ों युवाओं ने मोटर साईकिल से ट्रैक्टर से स्वागत किया और रास्ते में बहुत सारी माताओं ने बड़े बुजुर्गों ने आशीर्वाद दिया और ये कहा की वे उनके साथ साथ खड़े है, उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। वहीं गिल ने कहा कि किसान का बेटा हूं। मुझे घबराना आता तो मैं यह पर्चा ना भरता। इस बार 100% लड़ाई किसान के बेटे की इन दो बड़े घरानों से है, जिन्होंने जींद को लूटने का काम किया। जींद को खोखला करने का काम किया।  बहुत बड़ी समस्याएं है, जहां आज हम भूले नहीं हमारे हमारे किसानों की शहादत को, हमारे सरपंच भाइयों की कमर पे जो लाठियां पड़ी हम उसका दर्द भी नहीं भूले, आशा वर्कर से लेके हमारी जितनी भी आंगनवाड़ी वर्कर थी उन्हें भी भगा-भगा कर सरकार ने पीटने का काम किया है। 

प्रदीप गिल ने कहा कि वे ये मानते हैं कि उन्हें जितना जन जन समर्थन मिल रहा है। उसके हिसाब से दोनों घरानों से छुटकारा पाने के लिए 36 बिरादरी लामबंद हो गई है। जिसका फायदा जैसे ही उन्हें मिलेगा तो वो जींद में 100 फीसदी काम  करेंगे। अब देखना दिलचस्प रहेगा कि जींद की जनता का ये साथ वोटों में तब्दील होकर प्रदीप का कितना साथ देती है। 

 (पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!