Edited By Yakeen Kumar, Updated: 12 Mar, 2025 09:15 PM

पानीपत में बुधवार को तेज रफ्तार कार ने भाई-बहन की जान ले ली। बिहोली गांव के पास बाइक पर जा रहे भाई-बहन को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारी दी। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत में बुधवार को तेज रफ्तार कार ने भाई-बहन की जान ले ली। बिहोली गांव के पास बाइक पर जा रहे भाई-बहन को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारी दी। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों की पहचान किवाना निवासी शीला और संदीप के रूप में हुई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार संदीप अपनी बहन शीला को बाइक पर उसके ससुराल गोयला से अपने घर गांव किवाना ले जा रहा था। बिहोली गांव के पास पहुंचे तो तेज रफ्तार कार चालक ने बाइक सीधी सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोर की थी कि भाई-बहन खेतों में जा गिरे। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं आरोपी कार छोड़कर मौके से फरार हो गये।
डेढ़ साल पहले ही हुई थी मृतक की शादी
परिजनों ने बताया कि 35 वर्षीय मृतक संदीप की करीब डेढ़ साल पहले ही शादी हुई थी, अभी कोई बच्चा भी नहीं था। वहीं उसके बहन के बच्चे थे। परिजनों ने आरोपियों पर शराब पीकर गाड़ी चलाने का आरोप लगाया है। वहीं सख्त कार्रवाई की मांग की है।
जांच अधिकारी ने बताया कि सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। जिनका पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)