Panipat Crime: पुलिस ने 11 घंटे में आरोपी किया अरेस्ट, महिला की ट्रैक्टर से कुचलकर की थी हत्या

Edited By Deepak Kumar, Updated: 23 Jan, 2025 01:26 PM

panipat police arrested accused of killing woman by crushing her with tractor

पत्थरगढ़ गांव में महिला की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या करने मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 11 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान इरफान पुत्र यासीन निवासी पत्थरगढ़ के रूप में हुई।

पानीपत (सचिन शर्मा): पत्थरगढ़ गांव में महिला की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या करने मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 11 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान इरफान पुत्र यासीन निवासी पत्थरगढ़ के रूप में हुई। आरोपी को सीआईए वन पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर दबिश देकर काबू किया।

ये है मामला

मामले को लेकर सीआईए वन प्रभारी प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि थाना सनौली में पत्थरगढ़ गांव निवासी जावेद पुत्र यूसुफ ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि वह 22 जनवरी बुधवार को सुबह करीब 9:30 बजे गांव में घर के नजदीक फुरकान की दुकान के पास बाइक लेकर खड़ा था। उसके पास में ताऊ का लड़का इमरान खान पुत्र गफूर भी खड़ा था। दोनों किसी काम के बारे में बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान गांव निवासी इरफान पुत्र यासीन अपना ट्रैक्टर लेकर आया। ट्रैक्टर के पीछे मिट्टी डालने वाला बोकेट लगा हुआ था। इरफान और उसका भाई फुरकान, माजिद और फाजिल पुत्र नाजीम व मुमताज पुत्र मतलूब, अमजद मजीदी पुत्र हारून उससे व उसके परिवार से रंजिश रखते हैं। इसी रंजिश के चलते इरफान ने उसको देख पास आकर ट्रैक्टर को रोक लिया। इसके बाद एकदम से ट्रैक्टर को पीछे कर जान से मारने की नीयत से उसको सीधी टक्कर मार दी। उसने अपना थोड़ा बचाव किया, लेकिन इरफान ने अपने ट्रैक्टर के पास गली में बाइक पर सवार असरफ को सीधी टक्कर मार दी। वह बचाव करते हुए अपने घर की तरफ भागा। 

इरफान ने उसी समय अपने ट्रैक्टर को पूरी स्पीड से बैक करके उसके पीछे दौड़ा दिया। इसी समय उसकी मां नहिमा (50) भी गली में आ गई। उसे देखकर इरफान ने ट्रैक्टर की बैक से टक्कर मार दी। ट्रैक्टर के पीछे लगा बोकेट मां की गर्दन पर लगा और वो गली में गिर गई। इसके बाद इरफान ने ट्रैक्टर को उसकी मां के ऊपर से कई बार आगे पीछे किया। इसके बाद भी इरफान नहीं रुका और ट्रैक्टर को बैक कर जान से मारने की नियत से उसके पीछे दौड़ा दिया। उसने भाग कर अपना बचाव किया। 

11 घंटे में आरोपी किया गिरफ्तार

इस दौरान ट्रैक्टर का बोकेट टूट कर घर के आगे गिर गया और आरोपी इरफान मौके से ट्रैक्टर लेकर भाग गया। वह मां को इलाज के लिए पानीपत सिविल अस्पताल लेकर गए। जहा डॉक्टर ने हालत देखकर उसे रोहतक पीजीआई के लिए रेफर कर दिया। ईलाज के दौरान उसकी मां ने दम तोड़ दिया। थाना सनौली में जावेद की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 109(1),109(2),103(1),61(2) के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे। इसी दौरान पुलिस ने महज 11 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!