Panipat News: इसराना तहसील में ACB की रेड, तहसीलदार के रीडर को ₹25 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

Edited By Deepak Kumar, Updated: 15 Jul, 2025 03:29 PM

panipat news acb raids israna tehsil tehsildar reader arrested with bribe

हरियाणा के पानीपत जिले की इसराना तहसील में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रिश्वतखोरी के एक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए तहसीलदार के रीडर को ₹25 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

डेस्कः हरियाणा के पानीपत जिले की इसराना तहसील में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने रिश्वतखोरी के एक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए तहसीलदार के रीडर को ₹25 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी रीडर एक व्यक्ति से इंतकाल (खातेदारी के नामांतरण) के नाम पर यह रिश्वत ले रहा था। ACB ने जाल बिछाकर आरोपी को पकड़ा। आरोपी की पहचान इंद्रजीत के रूप में हुई है। टीम उससे पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।

50 हजार रुपए की मांगी थी रिश्वत

शिकायतकर्ता नवीन, जो गांव मांडी का रहने वाला है, ने बताया कि उसका खाता तकसीम (बंटवारे) का काम तहसील में लंबित था। इस काम के बदले में रीडर इंद्रजीत ने ₹50 हजार की रिश्वत की मांग की थी। जब नवीन ने रिश्वत देने से इनकार किया, तो रीडर ने उसका काम रोक दिया। बाद में दोनों के बीच ₹25 हजार में मामला तय हुआ, जो 15 जुलाई को देने की बात हुई थी।

ACB ने ट्रैप रचकर किया गिरफ्तार

नवीन ने बताया कि वह रिश्वत नहीं देना चाहता था और उसके पास इतने पैसे भी नहीं थे। इसलिए उसने एंटी करप्शन ब्यूरो को इसकी शिकायत दी। शिकायत के आधार पर केस दर्ज हुआ और ACB की टीम ने योजना बनाई। तय किए गए ₹25 हजार के नोटों पर पहचान के लिए पाउडर लगाया गया और उनकी सीरियल नंबर नोट की गई। मंगलवार को ACB की टीम ने ट्रैप लगाकर आरोपी इंद्रजीत को रिश्वत लेते समय रंगे हाथ पकड़ लिया। गिरफ्तारी के लगभग 20 मिनट बाद टीम ने उससे पूछताछ शुरू कर दी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!