Panipat Crime: घर के बाहर फायरिंग करने मामले में पुलिस को मिली कामयाबी, हथियार समेत 2 आरोपी गिरफ्तार

Edited By Deepak Kumar, Updated: 24 Sep, 2025 02:21 PM

panipat crime news police arrested two accused in house firing case

सीआईए थ्री पुलिस टीम ने नूरवाला की दिनानाथ कॉलोनी में बीती 9 सितंबर की रात घर के बाहर फायरिंग करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।

पानीपत (सचिन शर्मा) : सीआईए थ्री पुलिस टीम ने नूरवाला की दिनानाथ कॉलोनी में बीती 9 सितंबर की रात घर के बाहर फायरिंग करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 5 देसी पिस्तौल, 6 रौंद और 1 खोल बरामद हुए है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। 

ये है पूरा मामला

सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि थाना तहसील कैंप में दिनानाथ कॉलोनी निवासी मोहन उर्फ शिव ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह ई रिक्शा चलाता है। उसके पास करीब एक सप्ताह पहले एक नंबर से वॉट्सऐप कॉल कर 50 हजार रुपये मांगे गए थे। पैसे ना देने की सूरत में धमकी दी थी। वह 9 सितंबर की रात घर पर परिवार सहित सो रहा था। रात करीब 12 बजे किसी ने घर की बेल बजाई। तभी गोली चलने की आवज सूनाई दी। वह डर के मारे घर के बाहर नहीं निकले। सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो दो अज्ञात युवक उनके घर पर गोली चलाते नजर आ रहे है। एक गोली मकान में भी लगी है। थाना तहसील कैंप में मोहन की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी थी।  

प्रभारी इंस्पेक्टर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह के संज्ञान में मामला आते ही उन्होंने थाना तहसील कैंप पुलिस के अतिरिक्त सीआईए थ्री पुलिस टीम को आरोपियों की धरपकड़ की जिम्मेदारी सौंपी थी। सीआईए थ्री की टीम ने सोमवार देर शाम मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर दोनों आरोपियों को सेक्टर 25 स्थित जिमखाना कल्ब के पास खाली ग्राउंड से अवैध हथियारों सहित काबू किया। आरोपियों की पहचान जावा कॉलोनी निवासी आकाश पुत्र बलवान व इंद्रा कॉलोनी निवासी पिंकू पुत्र कृष्णपाल के रूप में हुई है। मौके पर तलाशी के दौरान आरोपी आकाश के पास से 3 देसी पिस्तौल, 4 रौंद व आरोपी पिंकू के पास से 2 देसी पिस्तौल, 2 रौंद और एक खोल बरामद हुआ है। दोनों आरोपियों ने पूछताछ में फायरिंग की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उन्होंने जबरन वसूली का दबाव बनाने के मोहन के घर के बाहर गली में फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था। 

पूछताछ में अपराध किया कबूल

प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि पूछताछ में दोनों आरोपियों ने उक्त वारदात के अतिरिक्त अपने अन्य कई साथी आरोपियों के साथ मिलकर गत 12 अगस्त को वधावाराम कॉलोनी निवासी मांगेराम के साथ देवी मंदिर के पास मारपीट व 19 अगस्त को नूरवाला की इंद्रा विहार कॉलोनी में गोदाम में धूसकर इंद्रा विहार कॉलोनी निवासी गोदाम संचालक मोहन पर डंडो व गंडासी से हमला करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। उक्त दोनों वारदातों बारे थाना तहसील कैंप में अलग अलग अभियोग दर्ज है। 

दोनों आरोपियों पर 8-8 मामले दर्ज

प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि दोनों आरोपियों का पहले भी आपराधिक रिकार्ड होना पाया गया है। दोनों आरोपी गत फरवरी माह में पानीपत जेल से बेल पर बाहर आए थे। आरोपियों पर मारपीट, जानलेवा हमला, चोरी का प्रयास व आर्म्स एक्ट की वारदातों के पानीपत के विभन्न थाना में 8-8 मामले दर्ज है।  पुलिस ने मंगलवार को दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने के साथ ही असला सप्लायर के ठीकानों का पता लगा काबू करने का प्रयास करेगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!