Edited By Saurabh Pal, Updated: 27 Jun, 2023 01:15 PM

गांव गदपुरी में बीते रविवार को हुई मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की गौरवशाली भारत रैली में पुलिस द्वारा भाजपा व आरएसएस के 50 साल पुराने कार्यकर्ता की पिटाई मामले में पुलिस ने दी सफाई। डीएसपी सज्जन सिंह ने प्रेस वार्ता कर पुलिस पर लगाए जा रहे सभी आरोप...
होडल (हरिओम) : पलवल जिले के गांव गदपुरी में बीते रविवार को हुई मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की गौरवशाली भारत रैली में पुलिस द्वारा भाजपा व आरएसएस के 50 साल पुराने कार्यकर्ता की पिटाई कर दी थी। इस मामले को लेकर पुलिस ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता वीआईपी सीट पर बैठने की जिद कर रहा था। जिसको लेकर उसको वहां से हटाया गया था। उसके साथ कोई पिटाई नहीं की गई थी। उसको केवल वहां से हटाया गया था, लेकिन पुलिस की सफाई के इत्तर वीडियो में कुछ और ही नजर आ रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस कार्यकर्ता को किस तरह से घसीट रही है।
होडल के डीएसपी सज्जन सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया कि बीते रविवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की गौरवशाली भारत रैली थी। उसमें जो पुलिस पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि रैली में भाजपा के और आरएसएस से जुड़े 50 साल पुराने कार्यकर्ता लेखक भारद्वाज की पिटाई की गई है। यह सरासर गलत है। डीएसपी ने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता लेखराज भारद्वाज वीआईपी सीट पर बैठने की जिद कर रहा था। उसको वहां से सीट पर बैठने के लिए काफी मना लिया गया, लेकिन वह मान नहीं रहा था। जिसके बाद पुलिस ने केवल उसको वहां से हटाकर दूर किया। पुलिस ने उसके साथ कोई पिटाई नहीं की और नहीं उसके कोई पैसे छीने और नहीं कपड़े फाड़े हैं। डीएसपी ने कहा कि पुलिस पर जो आरोप लगाएं जा रहे हैं वह सब सरासर गलत हैं।
वहीं वीडियो की बात करें तो साफ-साफ देखा जा सकता है कि भाजपा का कार्यकर्ता वीडियो में हाथ जोड़कर पुलिस से अपने आप को बचाने की कोशिश कर रहा था। इस दौराव वह चिल्ला रहा था कि मेरे को बचाओ। वीडियो में दिख रहा कि पुलिस उसको घसीट कर गाड़ी में डाल रही है। यह वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है। लेकिन अब पुलिस अपने आपको इससे बचा रही है और अपनी सफाई दे रही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)