Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 06 Dec, 2025 10:28 PM

गांव तिघरा में बिजली निगम कर्मचारियों को उस वक्त अपनी जान बचानी भारी हो गई जब ग्रामीणों ने टीम पर हमला कर दिया। टीम बिजली चोरी की सूचना के बाद गांव में छापेमारी करने गई थी।
गुड़गांव, (ब्यूरो): गांव तिघरा में बिजली निगम कर्मचारियों को उस वक्त अपनी जान बचानी भारी हो गई जब ग्रामीणों ने टीम पर हमला कर दिया। टीम बिजली चोरी की सूचना के बाद गांव में छापेमारी करने गई थी। घटना की सूचना सदर थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 121(1), 132, 190, 191(2), 221, 351(2) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, DHBVN के सब डिवीजन साउथ सिटी 2 के उप मंडल अधिकारी प्रवीन कुमार यादव ने बताया कि कल उनकी टीम गांव तिघरा में बिजली चोरी की सूचना पर छापेमारी करने के लिए गई थी। इस दौरान ग्रामीण कृष्ण, संदीप सहित आधा दर्जन लोगों ने उनकी टीम पर हमला कर दिया। उन्होंने टीम को जांच करने से रोक दिया जिसके कारण टीम को बैरंग लौटना पड़ा। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने टीम को दोबारा जांच के लिए गांव में आने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।