Edited By Yakeen Kumar, Updated: 03 Dec, 2025 09:18 PM
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में, हरियाणा पुलिस ने 'ऑपरेशन हॉटस्पॉट्स डोमिनेशन' अभियान के ज़रिए नशीले पदार्थों, अवैध व्यापार और संगठित अपराधों के खिलाफ अपनी कार्रवाई को और तेज़ कर दिया है।
चंडीगढ़ ( चन्द्र शेखर धरणी) : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में, हरियाणा पुलिस ने 'ऑपरेशन हॉटस्पॉट्स डोमिनेशन' अभियान के ज़रिए नशीले पदार्थों, अवैध व्यापार और संगठित अपराधों के खिलाफ अपनी कार्रवाई को और तेज़ कर दिया है। ऑपरेशन के दूसरे दिन, पुलिस की टीमों ने पूरे राज्य में 575 ऐसे ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की, जो ड्रग्स तस्करी, अवैध शराब, जुआ और आपराधिक गिरोहों से जुड़े हुए थे। इस जोरदार कार्रवाई से एक ही दिन में 56 FIR दर्ज हुईं, 108 आरोपी पकड़े गए, और 43 फरार खतरनाक अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। यह बताता है कि राज्य सरकार अवैध नेटवर्कों को खत्म करने और कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
भारी मात्रा में नशीले पदार्थ और अवैध सामग्री बरामद
दूसरे दिन की छापेमारी में भारी मात्रा में अवैध सामान और नशीले पदार्थ ज़ब्त किए गए, जो अवैध कारोबार के बड़े पैमाने को दिखाता है। ज़ब्त की गई चीज़ों में 1,236 बोतलें इंग्लिश वाइन, 111 बोतलें देसी शराब, 99 बोतलें अवैध कच्ची शराब, 250 लीटर लाहन (कच्ची शराब बनाने का सामान), और ₹51,712 नकद शामिल हैं। पुलिस ने 75.78 ग्राम हेरोइन, 1.045 किलोग्राम चरस, 70 किलोग्राम बीफ, साथ ही चार देसी कट्टे, चार पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस और एक कार भी जब्त की। ये बरामदगियाँ दर्शाती हैं कि पुलिस ने नशीले पदार्थों, अपराध और अवैध शराब की आपूर्ति श्रृंखलाओं पर व्यापक हमला किया है।
जिलों में बड़ी सफलता और खास अपराधियों पर निशाना
कई जिलों में महत्वपूर्ण गिरफ्तारियाँ हुईं। भिवानी में सबसे ज़्यादा 25 गिरफ्तारियाँ हुईं, इसके बाद गुरुग्राम में 14, सिरसा में 9, और करनाल व हांसी में 8-8 गिरफ्तारियाँ की गईं। डबवाली, करनाल और सोनीपत की पुलिस टीमों ने खास तौर पर हेरोइन सप्लाई करने वाले अड्डों को निशाना बनाया। नूंह में 70 किलोग्राम बीफ पकड़ा गया, जबकि जींद पुलिस ने 200 लीटर लाहन पकड़ा। कैथल पुलिस ने भी अपने ऑपरेशन में 1.045 किलोग्राम चरस बरामद की।
आदतन अपराधियों पर नकेल और राज्यों के बीच तालमेल
गिरफ्तारियों के अलावा, हरियाणा पुलिस ने आदतन और हिंसक अपराधियों की गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए भी सख्त कदम उठाए। ऐसे एक अपराधी की संपत्ति ज़ब्त की गई, तीन लोगों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किए गए, और 43 फरार हिंसक अपराधियों को पकड़ा गया। इसके अलावा, आपराधिक गतिविधि से जुड़ा एक अवैध निर्माण ढहाया गया, और हिंसक अपराधियों के पासपोर्ट रद्द करने के लिए पांच प्रस्ताव भेजे गए हैं। दूसरे राज्यों के साथ बेहतर तालमेल के लिए नौ खुफिया रिपोर्टें भी साझा की गईं।
सख़्ती और पीड़ितों को मदद
इस ऑपरेशन में न सिर्फ सख्ती दिखाई गई, बल्कि नशे के शिकार 51 पीड़ितों को मदद भी दी गई। यह पुलिस की संपूर्ण रणनीति को दर्शाता है, जिसमें कड़े कानूनी एक्शन के साथ-साथ पीड़ितों की सहायता और पुनर्वास के रास्ते भी शामिल हैं। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अवैध गतिविधियों की जानकारी गोपनीय तरीके से दें, ताकि उन पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)