Edited By Yakeen Kumar, Updated: 05 Dec, 2025 09:32 PM

कैथल की नीलम (NIILM) यूनिवर्सिटी गेट पर हुई फायरिंग और छात्रों के बीच हुए झगड़े के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट (SDU) और चौकी क्योड़क पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा...
कैथल (जयपाल रसूलपुर) : कैथल की नीलम (NIILM) यूनिवर्सिटी गेट पर हुई फायरिंग और छात्रों के बीच हुए झगड़े के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट (SDU) और चौकी क्योड़क पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई।
डीएसपी गुरविंद्र सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया कि बीएससी स्पोर्ट्स द्वितीय वर्ष का छात्र नितिन निवासी क्योड़क ने शिकायत दी थी कि 4 दिसंबर को करीब 12:15 बजे वह क्लास खत्म कर घर जा रहा था। तभी यूनिवर्सिटी गेट पर एक काली स्कॉर्पियो में बैठे युवकों का वहां मौजूद छात्रों से झगड़ा हो गया।
झगड़े के दौरान गाड़ी के शीशे तोड़ दिए गए और स्कॉर्पियो सवार युवकों ने गाड़ी गेट के बाहर निकालकर वहां मौजूद छात्रों पर चढ़ाने का प्रयास किया। इसी दौरान कार सवार एक युवक ने फायरिंग कर दी, जिससे नितिन के बाएं पैर में गोली लग गई।

हमलावर मौके से फरार हो गए, जबकि घायल छात्र को तत्काल उसके रिश्तेदार सुमित द्वारा अस्पताल में भर्ती करवाया गया। नितिन ने बताया कि फायरिंग में कर्ण, अरुण, सिद्धांशु और हर्ष उर्फ हन्नी निवासी बाता सहित कुछ अन्य युवक शामिल थे।
आरोपी गिरफ्तार
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी उपासना ने तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश जारी किए। आदेशों के तहत कार्रवाई करते हुए एसआई मुकेश कुमार और एएसआई मोहन सिंह की टीम ने चारों आरोपी कर्ण, अरुण, सिद्धांशु और हर्ष उर्फ हन्नी को काबू कर लिया।
कंधा टकराने पर हुआ विवाद
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि अरुण, सिद्धांशु और हर्ष नीलम यूनिवर्सिटी के छात्र हैं, जबकि कर्ण का यूनिवर्सिटी में एडमिशन करवाने के लिए वे सभी वहां आए थे। यूनिवर्सिटी परिसर में कर्ण का एक अन्य युवक से कंधा टकराने पर विवाद हो गया, जो बाद में गेट के बाहर झगड़े में बदल गया। इसी दौरान आरोपी हर्ष ने अवैध पिस्तौल से फायरिंग की। तीनों आरोपियों को शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा और आगे की पूछताछ जारी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)