Palwal: दहेज को लेकर 22 वर्षीय विवाहिता की निर्मम हत्या, 2019 में हुई थी शादी

Edited By Deepak Kumar, Updated: 28 Sep, 2025 02:28 PM

palwal crime 22 year old married woman brutally murdered over dowry

पलवल के गांव करीमपुर में दहेज की मांग पूरी न होने पर एक विवाहिता की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या करने का मामला सामने आया है। मामले की सूचना मिलने के बाद हसनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल...

पलवल (गुरुदत्त गर्ग) : पलवल के गांव करीमपुर में दहेज की मांग पूरी न होने पर एक विवाहिता की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या करने का मामला सामने आया है। मामले की सूचना मिलने के बाद हसनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल पलवल भिजवाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के गांव कोटवन थाना कोसीकलां जिला मथुरा निवासी लक्खी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि उसकी दो बेटी व एक बेटा है। दोनों बेटियों की शादी उसने वर्ष 2019 में बड़ी बेटी 25 वर्षीय पिंकी की जशवीर पुत्र सुभाष और छोटी बेटी 22 वर्षीय प्रीति की रोहित उर्फ भोला पुत्र सुभाष निवासी गांव करीमपुर थाना हसनपुर पलवल के साथ हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार की थी और शादी में हैसियत अनुसार दान दहेज भी दिया था। लेकिन शादी के बाद से उसकी बेटियों को ससुराल पक्ष के लोग और अधिक दहेज लाने के लिए प्रताड़ित करने लगे, जिन्हें उनके द्वारा कई बार गांव करीमपुर में पंचायत करके भी समझाया गया। लेकिन वह अपनी आदतों से बाज नहीं आए। 

उन्होंने बताया कि रविवार की सुबह करीब 5 बजे उसके पास उसकी बड़ी बेटी के पति जशवीर की फोन आया, जिसने बताया कि आपकी छोटी बेटी प्रीति का गला कटा हुआ है और उसके शरीर से काफी खून भी निकल रहा है। आप जितना जल्दी हो सके उतनी जल्दी गांव करीमपुर आ जाओ। इसके बाद वह अपने परिजनों के साथ पलवल के गांव करीमपुर स्थित अपनी बेटी की ससुराल पहुंचा तो वहां उसने देखा कि उसकी छोटी बेटी प्रीति खून से लथपथ मृत अवस्था मे कमरे के अंदर बेड पर पड़ी हुई थी और दीवार पर खून की छीटे लगे हुए थे। उसका गला बुरी तरह से कटा हुआ था और शरीर पर भी कई जगह गहरे घाव थे, जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना हसनपुर थाना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल भिजवाया। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। 

मृतका प्रीति के पिता लक्खी और ताऊ जबरसिंह का कहना है कि यह एक जघन्य अपराध है। उनकी बेटी प्रीति की ससुरालपक्ष के लोगों ने मिलकर बड़ी बेहरमी से चाकुओं से गोदकर हत्या की है। इस हत्याकांड में मृतका प्रीति का पति रोहित उर्फ भोला, सास, मामा और ननद शामिल है। उनकी मांग है कि ऐसे लोगों के खिलाफ पलवल पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई करें और ऐसे लोगों को कम से कम फांसी की सजा हो।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!