Edited By Deepak Kumar, Updated: 10 Jan, 2025 04:04 PM
पलवल के चांदहट थाना क्षेत्र में धुंध के कारण पहले से दुर्घटना ग्रस्त खड़े टैंकर से पिकअप गाड़ी टकरा गई। इस टक्कर में पिकअप गाड़ी में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और चालक सहित 3 लोग घायल हो गए।
पलवल (गुरुदत्त गर्ग): शहर के चांदहट थाना क्षेत्र में धुंध के कारण पहले से दुर्घटना ग्रस्त खड़े टैंकर से पिकअप गाड़ी टकरा गई। इस टक्कर में पिकअप गाड़ी में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और चालक सहित 3 लोग घायल हो गए। घायलों का उपचार के लिए अस्पताल में भेजा गया है। उधर, हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया।
जानकारी के अनुसार बीती शाम करीब 5 बजे पिकअप गाड़ी में सवार होकर केजीपी के रास्ते सवाई माधोपुर जा रहे थे। तभी पलवल के निकट जब पहुंचे तो इनकी पिकअप गाड़ी धुंध के कारण दुर्घटनाग्रस्त टैंकर से टकरा गई। इस टक्कर से पिकअप चालक इसरार, सवार तालिब और मुजस्सिर घायल हो गए और इरशाद नाम के व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
बता दें पिकअप सवार लोग मूल रूप से सहारनपुर गांव के रहने वाले हैं। घायलों को उपचार के लिए पलवल के जिला अस्पताल लाया गया। वहीं, हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)