Edited By Yakeen Kumar, Updated: 08 Jan, 2026 01:59 PM

पलवल के नेशनल हाईवे-19 पर गोसेवा धाम अस्पताल के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में ट्रक की टक्कर से कार चालक
पलवल : पलवल के नेशनल हाईवे-19 पर गोसेवा धाम अस्पताल के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां पर ट्रक की टक्कर से कार चालक की मौत हो गई। इस हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। होडल थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरु कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान 28 वर्षीय कमल के रुप में हुई है। मृतक के चाचा राजू ने दर्ज करवाई शिकायत में बताया कि कमल अपनी कार में घर से फरीदाबाद जा रहा था। गोसेवा धाम अस्पताल के पास पहुंचा था कि तेज रफ्तार ट्रक ने कार को साइड से टक्कर मार दी। टक्कर से कार बेकाबू होकर पलट गई। घायल को तुरंत जिला नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। दुर्घटना की खबर मिलते ही मृतक के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही फरार चालक को पकड़ लिया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)