Edited By Isha, Updated: 16 May, 2025 11:22 AM

भारत पाकिस्तान के बीच तनाव अब थोड़ा कम हो चुका है। 'ऑप्रेशन सिंदूर' के बाद वायुसेना का हौसला बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदमपुर एयरबेस पर पहुंचे थे, वहां उन्होंने न केवल जवानों का हौसला बढ़ाया बल्कि पाकिस्तान के झूठ का भी पर्दाफाश किया।
डेस्क: भारत पाकिस्तान के बीच तनाव अब थोड़ा कम हो चुका है। 'ऑप्रेशन सिंदूर' के बाद वायुसेना का हौसला बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदमपुर एयरबेस पर पहुंचे थे, वहां उन्होंने न केवल जवानों का हौसला बढ़ाया बल्कि पाकिस्तान के झूठ का भी पर्दाफाश किया।
बाद में प्रधानमंत्री मोदी की देखा देखी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी सियालकोट स्थित अपने आर्मी के बेस कैंप पर पहुंचे लेकिन यहां पर इनके जाने के बाद से ही लोगों ने सोशल मीडिया पर इनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया।
तस्वीरें पोस्ट कीं तो लोगों ने उन्हें नकलची कहना शुरू कर दिया। आपको बता दें कि सियालकोट बेस पर भी भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान से पसरूर एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया था। शरीफ ने पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों के साथ एक टैंक के ऊपर खड़े होकर अपनी तथाकथित विक्ट्री स्पीच दी। एक यूजर ने कहा कि शहबाज का भारत के साथ जुड़ाव बहुत अजीब है। शहबाज शायद दुनिया के इकलौते नेता हैं जो वैश्विक राजनीति को टिकटॉक वॉर समझते है।