OM Prakash Chautala Death: ओपी चौटाला ने तिहाड़ जेल से दी थी 10वीं की परीक्षा, अंग्रेजी में आई थी कंपार्टमेंट

Edited By Deepak Kumar, Updated: 20 Dec, 2024 03:46 PM

op chautala death om prakash chautala given 10th exam from tihar jail

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने तिहाड़ जेल में रहते हुए अपनी 10वीं की परीक्षा में भाग लिया, लेकिन अंग्रेजी विषय में शामिल न होने के कारण बोर्ड की तरफ से उन्हें अंग्रेजी में कंपार्टमेंट रिजल्ट दिया गया।

डेस्कः हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने आज दुनिया को अलविदा कह दिया। ओमप्रकाश चौटाला ने गुरुग्राम में स्थित अपने आवास में 89 साल में अंतिम सांस ली है। इनके निधन की खबर सुनकर सूबे में शोक की लहर दौड़ पड़ी है, वहीं हरियाणा राजनीति में एक बड़े दिग्गज को खो दिया है। बता दें ओपी चौटाला इनेलो के सुप्रीमो भी थे। 

इनेलो के सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला 7 बार विधायक रहे और 5 बार हरियाणा के सीएम रहे थे। इसके बाद हरियाणा के पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला को आय से अधिक संपत्ति के मामले में 4 साल की सजा और 50 लाख का जुर्माना लगाया गया था। आइए जानते है ऐसी कौन सी वजह रही जो जेल में रहकर हरियाणा के पूर्व सीएम ने 10वीं के अंग्रेजी का पेपर लिखा था। 

तिहाड़ में रहते दी थी 10वीं परीक्षा

बताया जाता है कि ओमप्रकाश चौटाला ने तिहाड़ जेल में रहते हुए अपनी 10वीं की परीक्षा में भाग लिया, लेकिन अंग्रेजी विषय में शामिल न होने के कारण बोर्ड की तरफ से उन्हें अंग्रेजी में कंपार्टमेंट रिजल्ट दिया गया। कंपार्टमेंट परीक्षा में पास होने के लिए उन्होंने सिरसा के आर्य कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में परीक्षा दी। वह बचपन में वे ज्यादा पढ़ाई नहीं कर पाए थे लेकिन अंग्रेजी सुनकर उनकी भाषा पर अच्छी पकड़ हो गई।

ओपी चौटाला का जन्म

बता दें ओपी चौटाला का जन्म 1 जनवरी 1935 में सिरसा शहर के पास एक छोटे से गांव चौटाला में हुआ था। उनके पिता चौधरी देवी लाल देश के डिप्टी सीएम भी रहे थे। ओम प्रकाश चौटाला भारतीय राजनेता और सरकारी अधिकारी रहे थे। वे लंबे समय तक इंडियन नेशनल लोक दल (INLD) के अध्यक्ष रहे जो हरियाणा राज्य, उत्तर-पश्चिम-मध्य भारत में एक क्षेत्रीय राजनीतिक दल था। 1989 और 1991 के बीच उन्होंने 1999-2005 में एक निरंतर अवधि के लिए उस कार्यालय पर कार्य करने से पहले राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में 3 संक्षिप्त कार्यकाल पूरे किए।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!