Edited By Isha, Updated: 13 Feb, 2025 11:33 AM
![online sale of mtp kits from up to haryana busted](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2016_9image_17_14_183414143mtp4-ll.jpg)
हरियाणा के हिसार के लिए खुशखबरी सामने आई है। पहले एयरपोर्ट पर राम नवमी यानी6 अप्रैल को हिसार से Ayodhya के लिए पहली फ्लाइट शुरू होने की संभावना है। जानकारी के मुताबिक, इसके लिए आज
गुरुग्राम: उत्तर प्रदेश के अलग-अलग स्थानों से हरियाणा में एमटीपी किट (मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी) की ऑनलाइन सप्लाई करने का भंडाफोड़ हुआ है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एमटीपी किट सप्लाई करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए स्वयं ही किट को ऑनलाइन मंगवाया। टीम ने बदायूं से एक व गाजियाबाद से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों के खिलाफ सेक्टर-40 थाना में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
सात फरवरी को स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली कि गुरुग्राम में एमटीपी किट (मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी) की अवैध रूप से ऑनलाइन सप्लाई की जा रही है। एमटीपी एक्ट के जिला नोडल अधिकारी डॉ. सुमित धनखड़ की देखरेख में एमटीपी किट की अवैध ऑनलाइन बिक्री की जांच के लिए ड्रग्स कंट्रोल अधिकारी गुरुग्राम-1 अमनदीप चौहान ने वेबसाइट https://themedstore.in/ बिना किसी पर्चे के एमटीपी किट का ऑर्डर दिया।
एमटीपी किट के ऑर्डर का ईमेल प्राप्त होने के बाद अमनदीप चौहान ने भुगतान नहीं किया। इसके बाद दोपहर 1.43 बजे अमनदीप चौहान के व्हाट्सएप पर ऑर्डर करने और कैश ऑन डिलीवरी का भुगतान करने के लिए मैसेज मिला। 150 रुपये कूरियर शुल्क का भुगतान मेडस्टोर द्वारा व्हाट्सएप पर साझा किए गए क्यूआर कोड के माध्यम से किया गया। 10 फरवरी को शिपमेंट प्राप्त हुआ।
जिला स्वास्थ्य विभाग और गुरुग्राम पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए बदायूं से अर्पूव उपाध्याय और गाजियाबाद से सत्यम त्रिपाठी व रिपूल त्यागी को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही यह भी पता किया जा रहा है कि आरोपी किन जगहों से ऑनलाइन किट की सप्लाई करते थे।