Edited By Saurabh Pal, Updated: 27 Nov, 2023 06:20 PM

शहर में एक बार फिर शरारती तत्वों तनाव का माहौल बन गया है। दरअसल मंडोर के पास जड़ौत रोड पर तिरपाल में ढका लगभग एक टन संदिग्ध मांस सड़क पर मिला है। जिसके बाद ही इलाके में लोग तरह तरह की बातें कर रहे हैं...
अंबाला(अमन कपूर): शहर में एक बार फिर शरारती तत्वों तनाव का माहौल बन गया है। दरअसल मंडोर के पास जड़ौत रोड पर तिरपाल में ढका लगभग एक टन संदिग्ध मांस सड़क पर मिला है। जिसके बाद ही इलाके में लोग तरह तरह की बातें कर रहे हैं। उपद्रवियों ने सड़क पर तिरपाल से ढक मांस छोड़ कर मौके से फरार हो गए। देर रात सूचना मिलने पर गौरक्षा दल के सदस्य देवी लाल और पुलिस डायल सेवा 112 में तैनात पुलिस बल मौके पर पहुंचा। उन्होंने सड़क के किनारे बिछी तिरपाल में ढका कुछ संदिग्ध दिखाई दिया।
पुलिस द्वारा तिरपाल हटाने पर उसमें करीबन एक टन के करीब कटा हुआ मांस दिखाई दिया। मौके पर गौरक्षा दल के सदस्य देवी लाल ने बताया कि यह काम किसी शरारती तत्वों का है, क्योंकि पहले भी अंबाला शहर के सुनसान इलाकों में इस तरह का संदिग्ध मांस पाया जा चुका हैं। देवीलाल का आरोप है कि जिस प्रकार से सुनसान सड़क पर यह मांस मिला है और इसको बर्फ और दवाई लगाकर सुरक्षित रखा गया है। उन्होंने आशंका जाहिर की कि यह गौमांस हो सकता है। जिसका लैब में टेस्ट करवाया जाना चाहिए। देवीलाल ने जिला प्रशासन से इस प्रकार के शरारती तत्वों पर अंकुश लगाने की मांग की है।
वहीं सूचना मिलने पर पुलिस सेवा डायल 112 के कर्मचारी भी गांव मंडोर के पास जड़ौत रोड पर पहुंचे। जहां उन्होंने सड़क किनारे एक तिरपाल में ढका हुआ मांस बरामद किया। फिलहाल पुलिस का कहना है कि यह मांस कौन सा वाहन फेक गया है। ये किसका मांस है इसे लैब में जांच के लिए भेजा जाएगा। उसके बाद ही पता चल पाएगा कि यह मांस किसका है। पुलिस मौके से तिरपाल में ढका संदिग्ध मांस उठाकर ले गई है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)