Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 02 Jan, 2026 06:20 PM

अवैध रूप से विदेशी शराब को स्टोर करने और उसकी बिक्री करने के मामले में वांछित आरोपी को पनाह देने वाले एक आरोपी को गुड़गांव पुलिस ने काबू कर लिया है। आरोपी को अपराध शाखा सेक्टर-40 की टीम ने सेक्टर-43 से काबू कर लिया है।
गुड़गांव, (ब्यूरो): अवैध रूप से विदेशी शराब को स्टोर करने और उसकी बिक्री करने के मामले में वांछित आरोपी को पनाह देने वाले एक आरोपी को गुड़गांव पुलिस ने काबू कर लिया है। आरोपी को अपराध शाखा सेक्टर-40 की टीम ने सेक्टर-43 से काबू कर लिया है। आरोपी की पहचान परमजीत सिंह (उम्र-42 वर्ष) निवासी गांव लालेयाना, जिला भटिंडा (पंजाब) के रूप में हुई। आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड पर आरोपी से पूछताछ के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी द्वारा उपरोक्त अभियोग में वांछित आरोपी (बिना होलोग्राम की शराब सप्लाई करने वाला) को अपने घर में पनाह दी थी। इससे पहले पुलिस टीम द्वारा इस अभियोग में आरोपी अंकुल गोयल (वाईन-शॉप का 25 फीसदी हिस्सेदार), अजय (वाईन-शॉप का मैनेजर), अजय (शराब डिलीवरी करने वाला कैन्टर चालक) व मनोज (फर्जी बिल्टी तैयार करने वाला), आरोपी सुग्रीव (वाइन शॉप का 50 फीसदी का मालिक) व मुदित को गिरफ्तार किया गया था। इस केस में अब तक कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
आपको बता दें कि पिछले दिनों सिग्नेचर टावर के पास स्थित एक शराब के ठेके पर बिना होलोग्राम एवं ट्रैक-ट्रेस स्ट्रिप्स वाली करोड़ों की कीमत की विदेशी शराब की कुल 3,921 पेटियां व 176 बोतलें बरामद की गई थी। प्रारंभिक जांच के दौरान सामने आया था कि यह शराब कस्टम से घालमेल कर ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए यहां लाई गई थी। इस मामले में एक्साइज विभाग के अधिकारियों की भी मिलीभगत पाई गई थी।