Edited By Saurabh Pal, Updated: 13 Jun, 2023 08:42 AM

दिल्ली-मुम्बई-बड़ोदरा मेगा एक्सप्रेस-वे पर एक कार और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई। हदसा नूंह सदर थाना क्षेत्र के गांव गोलपुरी के समीप सोमवार को हुआ। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई व दो लोग गंभी रूप से घायल हो गए हैं।
नूंह (एके बघेल): दिल्ली-मुम्बई-बड़ोदरा मेगा एक्सप्रेस-वे पर एक कार और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई। हदसा नूंह सदर थाना क्षेत्र के गांव गोलपुरी के समीप सोमवार को हुआ। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई व दो लोग गंभी रूप से घायल हो गए हैं। मृतक की शिनाख्त दिल्ली निवासी आयुष गुप्ता के रूप में हुई है। वहीं घायलों में एक का नाम आशुतोष बताया जा रहा है, जो मृतक का भाई है और दूसरे घायल व्यक्ति का नाम रामनरायण बताया जा रहा है, जो कार चालक है। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नल्हड़ मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां से चिकित्सकों ने दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए दिल्ली रेफर कर दिया है।
घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को वहीं छोडक़र मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को काबू कर शव का पोस्टमार्टम कराकर लापरवाह चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं मृतक केन्द्रीय मंत्रालय में तैनात एक अधिकारी का नजदीकी बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली-मुम्बई-बडोदरा एक्सप्रेस-वे पर सोमवार शाम दिल्ली नम्बर की वीआईपी कार जिसका नंबर DL5 CQ 0027 जयपुर की तरफ से आ रही थी। इस दौरान 22 टायर ट्रक जिसका नबर HR73B6100 से भिडंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक मौका पाकर ट्रक छोडकर फरार हो गया। दुर्घटना के बाद चींख-पुकार सुन आसपास के लोग मदद के लिए आ गये और घायलों को नल्हड़ मेडिकल कॉलेज ले गये।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को काबू कर लिया है। इस घटना में आयुष गुप्ता पुत्र अरविन्द गुप्ता उम्र करीब 22 साल निवासी पश्चिम विहार दिल्ली की मौत हो गई। वहीं मृतक का भाई आशुतोष व चालक रामनारायण गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए दिल्ली रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करा के शव वारसान को सौंप दिया है।
घटना को लेकर नूंह सदर थाना प्रभारी जगवीर सिंह ने बताया कि गांव गोलपुरी के समीप एक कार व ट्रक की भिड़ंत से दिल्ली निवासी आयुष गुप्ता पुत्र अरविन्द गुप्ता की मौत हो गई। घटना में चालक रामनारायण व मृतक का भाई आशुतोष घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार के लिए नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया। मृतक का पोस्टमार्टम कराके सव परिजनों को सौंप दिया गया है। आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)