Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 04 Apr, 2025 07:00 PM

शिवाजी नगर एरिया में दिहाड़ी को लेकर हुई कहासुनी पर मजदूर से मारपीट कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को बसई फ्लाईओवर के निकट से काबू कर लिया।
गुड़गांव,(ब्यूरो): शिवाजी नगर एरिया में दिहाड़ी को लेकर हुई कहासुनी पर मजदूर से मारपीट कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को बसई फ्लाईओवर के निकट से काबू कर लिया। आरोपी की पहचान विकास (उम्र-25 वर्ष) निवासी गांव निवासी पांडू पिंडारा जिला जींद के रूप में हुई। प्रारंभिक पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी पर हत्या करने, लड़ाई-झगड़ा करने के संबंध में भी केस दर्ज है। पुलिस आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस हिरासत रिमांड पर लेगी। पुलिस हिरासत रिमांड के दौरान आरोपी से अन्य साथी आरोपियों के बारे में गहनता से पूछताछ की जाएगी।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
दरअसल, भूतेश्वर मंदिर चौक पर काम की तलाश में मजदूर खड़े रहते हैंं। बीती 31 मार्च को रेवाड़ी निवासी 29 वर्षीय अमित नाम का मजदूर काम की तलाश में खड़ा था। इसी दौरान एक युवक वहां मजदूर लेने के लिए पहुंचा। अमित ने उससे सात सौ रुपए की दिहाड़ी मांगी, लेकिन वह युवक उसे पांच सौ रुपए देने की बात पर अड़ गया। ऐसे में उनके बीच कहासुनी हो गई। जिस पर युवक ने अपने अन्य साथियों को बुला लिया और अमित व अन्य मजदूर समीर के साथ लाठी डंडों से मारपीट की। मारपीट में लगी चोटों के कारण अमित की मृत्यु हो गई। जिसके बाद पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया था। फ़िलहाल मामले की जांच जारी है।