Edited By Yakeen Kumar, Updated: 18 Nov, 2024 08:02 PM
सीवन ब्लॉक समिति की कांग्रेस समर्थित चेयरपर्सन के बाद अब चीका में भी चेयरपर्सन डिंपल रानी के खिलाफ भाजपा सदस्यों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। इसको लेकर ब्लॉक समिति चीका के 22 सदस्यों में से 18 सदस्यों ने...
कैथल (जयपाल रसूलपुर) : सीवन ब्लॉक समिति की कांग्रेस समर्थित चेयरपर्सन के बाद अब चीका में भी चेयरपर्सन डिंपल रानी के खिलाफ भाजपा सदस्यों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। इसको लेकर ब्लॉक समिति चीका के 22 सदस्यों में से 18 सदस्यों ने कैथल जिला सचिवालय पहुंचे एडीसी दीपक बाबू लाल करवा को अपने शपथ पत्र सौंपे।
एडीसी से मिलने पहुंचे सदस्यों ने बताया कि चेयरपर्सन कांग्रेस समर्थित होने के कारण उनके वार्डो में विकास कार्यों में भेदभाव कर रही थी। पिछले दो सालों से एक दो काम को छोड़कर कोई बड़ा काम उनके वार्डों में नहीं हुआ। जिसको लेकर सभी सदस्यों में चेयरपर्सन के खिलाफ रोष था। इसलिए सभी ने चेयरपर्सन डिंपल रानी को हटाने का निर्णय लिया। सभी पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लाने को लेकर एकजुट हैं। अब कहा जा रहा है कि चीका ब्लॉक समिति में भाजपा समर्थित चेयरपर्सन बनाई जाएंगी।
भाजपा ने पिछले सप्ताह छीनी थी सीवन चेयरपर्सन की कुर्सी
बता दें कि भाजपा ने पिछले सप्ताह 12 नवंबर को चेयरपर्सन सीवन चेयरपर्सन मनजीत कौर के खिलाफ भी अविश्वास प्रस्ताव लाकर कुर्सी छीनी थी। जिसमें गुहला से भाजपा के पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर 16 सदस्यों में से 12 सदस्यों को अपने पक्ष में लाकर अविश्वास प्रस्ताव लाने में कामयाब रहे।
जिसके बाद से ही चर्चाऐं चल रही थी कि सीवन के बाद अब चीका में भी भाजपा की चेयरपर्सन बनेंगी। यहां भी पूर्व विधायक 22 सदस्यों में से 18 सदस्यों को भाजपा के खेमे में लाने में कामयाब रहे और चेयरपर्सन डिंपल रानी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)