Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 31 Dec, 2025 08:37 PM

रेलवे स्टेशन पर एक महिला की बेंच पर बैठे-बैठे ही संदिग्ध मौत हो गई। महिला प्लेटफॉर्म नंबर एक के बेंच पर बैठी थी। इसी दौरान वह एक साइड में लुढ़क गई। यात्रियों ने उसे संभाला तो उसकी मौत हो चुकी थी।
गुड़गांव, (ब्यूरो): रेलवे स्टेशन पर एक महिला की बेंच पर बैठे-बैठे ही संदिग्ध मौत हो गई। महिला प्लेटफॉर्म नंबर एक के बेंच पर बैठी थी। इसी दौरान वह एक साइड में लुढ़क गई। यात्रियों ने उसे संभाला तो उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
जानकारी अनुसार गढ़ी हरसरू की रहने वाली 62 वर्षीया महिला कौशल्या राजेंद्रा पार्क स्थित एक निजी स्कूल में आती थी और दिल्ली आने-जाने के लिए भी अक्सर ट्रेन का इस्तेमाल करती थीं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कौशल्या प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर बेंच पर बैठी थी और अचानक नीचे गिर गईं। जीआरपी के जांच अधिकारी हरीचंद ने बताया कि शव को मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं उसके परिजनों को सूचना दी गई, तो वे भी पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंच गए। डॉक्टरों को पोस्टमॉर्टम के दौरान कोई बाहरी चोट के अलावा अन्य संदेहास्पद निशान नहीं पाया। विसरा जांच के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा।