Edited By Manisha rana, Updated: 22 May, 2025 02:29 PM

इंसानियत आज भी जिंदा है। यह करनाल की नर्स अंकिता ने साबित कर दिखाया है। बता दें कि सड़क हादसे में घायल युवक को नर्स अंकिता ने मौत के मुंह से बाहर निकाला।
करनाल : इंसानियत आज भी जिंदा है। यह करनाल की नर्स अंकिता ने साबित कर दिखाया है। बता दें कि सड़क हादसे में घायल युवक को नर्स अंकिता ने मौत के मुंह से बाहर निकाला। निजी अस्पताल में काम करने वाली अंकिता ने सीपीआर करके युवक को अस्पताल में इलाज के लिए भिजवाया। इसका वीडिया सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।

अंकिता ने बताया कल शाम को वह अपने घर से अपने बेटे के साथ घूमने के निकली थी, तभी उसने देखा रोड साइड एक्सीडेंट में एक युवक था जो जमीन पर लेटा हुआ था और उसके चारों तरफ काफी भीड़ थी वहां कुछ व्यक्ति खड़े थे उनसे मैंने कहा मैं मेडिकल लाइन से हूं। अगर आपको कोई सहायता चाहिए तो मैं कर सकती हूं। जब मैंने युवक की प्लस को चेक किया तो उसकी प्लस चल रही थी। लेकिन युवक बिल्कुल भी रिस्पांस नहीं कर रहा था तभी मैंने अपने हॉस्पिटल से मदद मांगकर युवक का सीपीआर शुरू कर दिया जिसके बाद युवक ने रिस्पांस किया।
उसके बाद डायल 112 पुलिस की मदद से उसे अस्पताल में लेकर आए। उसके बाद जो भी इमरजेंसी थी उसे देकर उसे कल्पना चावला मेडिकल हॉस्पिटल में भेज दिया। युवक को कुछ संदिग्ध हेड इंजरी थी। अंकिता ने बताया उसका भाई भी सड़क हादसे का शिकार हो गया था, जिसमें उनसे अपनी जान गवां दी थी। मैंने भी इंसानियत के नाते अपना फर्ज पूरा किया है। अंकिता ने बताया 2019 में पास आऊट करके गोहाना से शुरुआत की थी। अब उसके बाद अलग-अलग निजी हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं देने के बाद पिछले डेढ़ साल से करनाल के निजी हॉस्पिटल में नर्स के रूप काम कर रही हूं। परिवार में 8-9 लोग एक साथ रहते हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)