नूंह पुलिस के हत्थे चढ़े 15 साइबर ठग, मुगलकालीन सिक्के समेत कई सामान जब्त

Edited By Deepak Kumar, Updated: 22 Jan, 2025 05:17 PM

nuh police arrest cyber thugs cyber crime in nuh

नूंह पुलिस ने विशेष अभियान के तहत 15 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन ठगों के खिलाफ 12 अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए हैं।

नूंह (एके बघेल): नूंह पुलिस ने विशेष अभियान के तहत 15 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन ठगों के खिलाफ 12 अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए हैं। इनके पास से 20 मोबाइल फोन, 29 फर्जी सिम कार्ड के अतिरिक्त 250 नकली सोने के सिक्के एवं 1 नकली सोने की ईंट बरामद की है। बता दें यह सभी आरोपी सोशल मीडिया पर फर्जी विज्ञापन डालकर लोगों को झांसा देते थे और उनसे ठगी करते थे। 

नूंह पुलिस की टीमों ने आरोपियों पर की कार्रवाई

इस मामले को लेकर डीएसपी हेडक्वार्टर हरेंद्र कुमार ने बताया कि नूंह पुलिस की अलग-अलग टीमों की ओर से इन पर कार्रवाई की गई। इन सभी को क्षेत्र के गांव पल्ला, सौंख, नई और नूंह होडल रोड मुंबई वडोदरा एक्सप्रेस-वे के नीचे रोड आदि ठिकानों से दबोचा गया। मुख्य रूप से सभी आरोपी सोशल मीडिया पर पहचान छुपाकर होटल बुकिंग, सेक्सटॉर्शन, नकीली सोने का सिक्का धारक बनकर और ऑनलाइन रैपिडो टैक्सी का विज्ञापन डाल झांसा देकर आमजन से ऑनलाइन पैसे लेकर धोखाधड़ी कर साइबर ठगी करते थे। इसके अलावा असल पहचान छुपा कर फर्जी सिम और मोबाइल के प्रयोग से लोगों की अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी और सेक्सटॉर्शन कर फर्जी खातों में पैसे डलवा कर लोगों से ठगी करते थे। 

आरोपियों की पहचान 

गफ्फार निवासी बदरपुर थाना नगीना, इरशाद निवासी नई थाना बिछौर, असलम निवासी घाटा शमशाबाद थाना फिरोजपुर झिरका, शाबिर निवासी बावला थाना सदर तावडू, मौहम्मद कैफ निवासी पाठखोरी थाना फिरोजपुर झिरका, अजाज निवासी चौकी बांगर नंगला उटाव जिला मथुरा, शाहरुख निवासी सुनारी थाना सदर तावडू, सोहिल निवासी साकरस थाना फिरोजपुर झिरका, राशिद निवासी पचानका थाना हथीन जिला पलवल, शोयब निवास बिसरु थाना बिछौर, अरमान निवासी गुलपाड़ा थाना सिकरी जिला भरतपुर (राजस्थान), अनिस निवासी नहैदा थाना बिछौर एवं मुनफेद निवासी सुनहैडा थाना बिछौर के रुप में हुई। 

आरोपियों से ये सामान बरामद

नूंह पुलिस ने इन सभी के खिलाफ 12 अलग-अलग मामलें दर्ज करके इनके कब्जे से 20 मोबाइल फोन, 29 सिम कार्ड के अतिरिक्त 250 नकली सोने के सिक्के (मुगल कालीन सोने की अशरफीयां) और 1 नकली सोने की ईंट भी बरामद की हैं। आरोपियों ने पूछताछ पर यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी अरमान पुत्र हमीद निवासी गुलपाड़ा साइबर अपराधियों को साइबर अपराध में प्रयोग करने के लिए उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों की फर्जी सिम व फर्जी मोबाईल उपलब्ध करवाता था।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!