Haryana: पेड़ काटने को लेकर हुआ विवाद, पिता की चली गई जान, पुत्र समेत 9 लोगों के पर केस

Edited By Deepak Kumar, Updated: 23 Oct, 2025 07:58 PM

nuh crime news father dies in a dispute over tree cutting fir on 9 people

नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र के महू गांव में पेड़ काटने को लेकर हुए विवाद ने दर्दनाक रूप ले लिया। विवाद में पिता और पुत्र के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि 62 वर्षीय पिता की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने पुत्र समेत 9 लोगों के खिलाफ केस...

नूंह (अनिल मोहनिया) :  नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र के महू गांव में पेड़ काटने को लेकर हुए विवाद ने दर्दनाक रूप ले लिया। विवाद में पिता और पुत्र के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि 62 वर्षीय पिता की मौत हो गई। मृतक की पहचान शम्सू 62 वर्षीय पुत्र जगदेव निवासी महू के रूप में हुई है। 

जानकारी के अनुसार, 19 अक्टूबर की सुबह करीब 9 बजे खेत में पेड़ काटने को लेकर शम्सू और उनके बेटे आरिफ के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते बात हाथापाई में बदल गई और शम्सू गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें जमशीदा पत्नी मुबारिक, लविस्ता पुत्री मुबारिक, मुबारिक पुत्र शम्सू, रुक्सीना पत्नी आरिफ, सभी निवासी महू तथा सहिद पुत्र लियाकत, लियाकत पुत्र निज्जर, अनीसा पत्नी लियाकत और एजाज पुत्र निज्जर, निवासी नावली थाना सदर फिरोजपुर झिरका शामिल हैं।

घायल को पहले सीएचसी फिरोजपुर झिरका लाया गया, जहां से हालत नाजुक होने पर उन्हें मांडीखेड़ा, फिर नलहड़ अस्पताल, उसके बाद पीजीआई रोहतक और अंत में दिल्ली ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। इलाज के दौरान शम्सू ने दम तोड़ दिया। फिलहाल शव का दिल्ली ट्रॉमा सेंटर से पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस मामले की कार्रवाई में जुटी है। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी आरिफ पुत्र शम्सू सहित कुल 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

डीएसपी अजायब सिंह ने बताया कि कानून-व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में है और मामले की गहन जांच जारी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!