अब घर बैठे पता चलेगा रोड़ जाम है या नहीं, हरियाणा की इस यूनिर्वसिटी ने बनाया AI आधारित स्मार्ट मॉडल

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 11 Apr, 2025 07:33 PM

now you can know whether the road is jammed or not while sitting at home

हरियाणा में रोड़ जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए हरियाणा के एक विश्वविद्यालय ने AI आधारित एक मॉडल तैयार किया है। जिसमें ये मॉडल IOT (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) स्मार्ट शहरों में ट्रैफिक की स्थिति की सटीक जानकारी देगा।

रोहतक : हरियाणा में रोड़ जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए MDU (महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय) के कंप्यूटर साइंस विभाग ने AI आधारित एक मॉडल तैयार किया है। जिसमें ये मॉडल IOT (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) स्मार्ट शहरों में ट्रैफिक की स्थिति की सटीक जानकारी देगा। MDU ने इस मॉडल का नाम A method to predict traffic congestion in smart cities रखा है। भारत सरकार के पेटेंट कार्यालय ने इस मॉडल को पेटेंट का सर्टिफिकेट भी जारी किया है। इस मॉडल को प्रो. प्रीति गुलिया, सीनियर प्रो. डॉ. नसीब सिंह गिल और रिसर्च स्कॉलर आयुषी चहल ने मिलकर तैयार किया है।

रिसर्चर ने बताया कि इस मॉडल को जांचने के लिए MAE (मीन्स एबसोलेट एर) और MSE (मीन्स स्क्वायर्ड एर) जैसे ध्य़ान में रखा गया है ताकि अन्य की बजाय सही डेटा दे सके। उन्होनें बताया कि ये मॉडल जाम की समस्या का समाधान करने के साथ-साथ सड़क सुरक्षा को भी ध्यान में रखेगा। रिसर्चर ने बताया कि इस मॉडल में एडवांस टैक्नोलॉजी को तैयार किया गया है। जिससे ये पता लग सकेगा कि स्मार्ट सिटी में किस जगह कितना जाम है। जिससे पहले ही स्थिति जांच कर बचा जा सकता है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!