Edited By Manisha rana, Updated: 12 Apr, 2025 07:40 AM

मौसम में हुई अचानक तब्दीली का रबी सीजन पर उस समय प्रभाव पड़ता दिखाई दिया जब शुक्रवार को किसान अपने खेतों में गेहूं निकलवाने का कार्य रोकते दिखाई दिए और अनाज मंडी में भी इस दिन गेहूं की आवक बिल्कुल ही कम न बराबर रही।
जींद (संदीप मलिक) : मौसम में हुई अचानक तब्दीली का रबी सीजन पर उस समय प्रभाव पड़ता दिखाई दिया जब शुक्रवार को किसान अपने खेतों में गेहूं निकलवाने का कार्य रोकते दिखाई दिए और अनाज मंडी में भी इस दिन गेहूं की आवक बिल्कुल ही कम न बराबर रही। वीरवार को बाद दोपहर से रात तक बादलों की गरज के साथ रुक रुक कर हुई हल्की बारिश, कहीं-कहीं बूंदाबांदी व शुक्रवार को भी दोपहर बाद आसमान में बादल छा जाने से किसानों के खेतों में दिनभर कंबाइन बंद रही। इसके साथ ही किसानों द्वारा गेहूं की हाथ की कटाई भी एक बार तो बिल्कुल पूरी तरह से रोक दी गई और जो गेहूं हाथ से काटी जा चुकी थी, उसकी वहीं गांठें बांधकर छोड़ दी गई। बदलता मौसम अन्नदाता की चिंता बढ़ाने का काम कर रहा था। शुक्रवार को अनाज मंडी में किसान की वही फसल आती दिखाई दी, जो किसानों ने बारिश आने से पहले अपने ट्रैक्टर-ट्रालियों डाल रखी थी। शुक्रवार के दिन बिना किसानों व उनकी ट्रैक्टर-ट्रालियों के अनाज मंडी की रौनक गायब रही।
तेज आंधी के साथ छाया अंधेरा
शुक्रवार सांय करीब 5 बजे शहर में तेज आंधी बिल्कुल तूफान का रूप लेती नजर आई और आसमान में काली घटा के साथ अंधेरा छा गया। अनाज मंडी में भी गेहूं पर ढके तिरपाल उड़ रहे थे और मंडी मजदूर भागकर उन पर भारी ईंट व पत्थर इत्यादि रखकर इन्हें उड़ने से रोकने की कोशिशें करते देखे गए। इसी बीच आसमान में तेज बिजली कड़कड़ाती रही व बादल गरजते रहे। सांय करीब सवा 5 बजे हल्की बूंदाबांदी के साथ ही बारिश शुरू होती दिखाई दी, जिसके बाद आढ़ती किसान व मजदूरों की चिंता ओर अधिक बढ़ती दिखाई दी और हर कोई इंद्र देवता से बारिश को रोकने की प्रार्थना करता नजर आया। अनाज मंडी में गेहूं बिना खरीद हुए ही भीगता दिखाई दिया और गेहूं के ढेरों के नीचे से बरसाती पानी बहता दिखाई दिया।
11वें दिन भी नहीं हो सकी गेहूं की एम.एस.पी. पर खरीद
मौसम खराब होने के चलते यहां की अनाज मंडी में 11वें दिन भी गेहूं की एम.एस.पी. पर खरीद नहीं हो सकी। शुक्रवार को खाद्य एवं आपूर्ति विभाग का यहां गेहूं खरीद करने का दिन निश्चित था, लेकिन खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की यहां की अनाज मंडी में वीरवार को संयुक्त निदेशक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग (खरीद) हरियाणा द्वारा जारी एक आदेश के मुताबिक खरीद बिल्कुल ही बंद कर दी गई और इसकी जगह शुक्रवार को गेहूं खरीद का दिन हरियाणा वेयर हाऊसिंग के लिए निश्चित किया गया। जहां पहले 3 खरीद एजैंसियां हैफेड, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग व हरियाणा वेयर हाऊसिंग को खरीद के लिए अलॉट किया गया था।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)