Edited By Yakeen Kumar, Updated: 23 Aug, 2025 04:16 PM

हरियाणा केबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी शनिवार को उचाना में भगवान वाल्मिकी भवन एवं छात्रावास के भूमि पूजन एवं सम्मान समारोह में शिरकत की। उन्होनें कहा कि इस छात्रावास से पढ़ने वाले बच्चों के लिए राह खुलेंगी।
उचाना (हरदीप श्योकंद) : हरियाणा केबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी शनिवार को उचाना में भगवान वाल्मिकी भवन एवं छात्रावास के भूमि पूजन एवं सम्मान समारोह में शिरकत की। उन्होनें कहा कि इस छात्रावास से पढ़ने वाले बच्चों के लिए राह खुलेंगी। यह सरकार की बेहद अच्छी पहल है। कार्यक्रम के बाद मंत्री बेदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।
मनीषा मौत केस में कांग्रेस को घेरते हुए मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि कांग्रेस इस केस में राजनीति कर रही है। अब तो मनीषा के पिता ने भी हाथ जोड़कर कहा है कि इस पर राजनीति मत करो। बेदी ने कहा कि मनीषा के परिवार वालों ने जो भी मांग की थी उसी तरीके सीएम सैनी कार्रवाई कर रहे हैं। लेकिन कांग्रेस इस पर जानबूझ कर राजनीति कर रही है।
अपना समय भूलती जा रही है कांग्रेस- बेदी
कांग्रेस पर प्रहार करते हुए बेदी ने कहा कि लगता है वह सुशीला हत्याकांड भूल गई। कांग्रेस अपना समय भूलती जा रही है, इनके समय तो FIR तक दर्ज नहीं की जाती थी और आज ये न्याय की मांग कर रहे हैं। लेकिन भाजपा सबके साथ न्याय की बात करती है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)