Edited By Isha, Updated: 12 Apr, 2025 02:31 PM

गौतमबुद्ध नगर और हरियाणा के फरीदाबाद को जोड़ने वाले मंझावली पुल तक सीधी सड़क के निर्माण का रास्ता अब लगभग साफ हो गया है
फरीदाबाद: गौतमबुद्ध नगर और हरियाणा के फरीदाबाद को जोड़ने वाले मंझावली पुल तक सीधी सड़क के निर्माण का रास्ता अब लगभग साफ हो गया है। वर्षों से अटके इस प्रोजेक्ट को गति मिलने की उम्मीद है, क्योंकि अब किसानों ने भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मंगलवार को जगनपुर गांव के कुछ किसानों ने लोक निर्माण विभाग (PWD) के नाम जमीन की रजिस्ट्री कर दी, जिससे सड़क निर्माण की राह में आ रही सबसे बड़ी बाधा लगभग दूर हो गई है।
सड़क निर्माण के लिए जगनपुर, मुरसदपुर, अफजलपुर और अट्टा गुजरान गांवों की लगभग 6.5 हेक्टेयर भूमि की आवश्यकता है। इसके लिए कुल 40 किसानों से जमीन ली जानी है। प्रशासन ने प्रति वर्ग मीटर 3,720 रुपये की दर से मुआवजा तय किया है। जिसके अंतर्गत किसानों को कुल 25.69 करोड़ रुपये वितरित किए जाएंगे। मंगलवार को जगनपुर के पूर्व प्रधान श्रीनिवास आर्य के साथ जयवती देवी, रोहतास नागर, जितेंद्र नागर समेत कुछ किसानों ने अपनी जमीन की रजिस्ट्री विभाग के नाम कर दी।
गौरतलब है कि यमुना नदी पर मंझावली गांव के समीप पुल का निर्माण पहले ही पूरा हो चुका है। यह पुल करीब 630 मीटर लंबा और चार लेन वाला है। पुल हरियाणा की ओर से पूरी तरह तैयार है और उसके हिस्से की सड़क भी बन चुकी है। लेकिन गौतमबुद्ध नगर की ओर लगभग एक किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य किसान भूमि विवाद के चलते अब तक रुका हुआ था।