Edited By Isha, Updated: 11 Apr, 2025 03:57 PM

हरियाणा में चालू गेहूं खरीद के बीच एजेंसियों ने 2024 के मुकाबले इस साल अब तक किसानों से चार गुना अधिक गेहूं खरीदा है। हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड (एचएसएएमबी) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार
चंडीगढ़: हरियाणा में चालू गेहूं खरीद के बीच एजेंसियों ने 2024 के मुकाबले इस साल अब तक किसानों से चार गुना अधिक गेहूं खरीदा है। हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड (एचएसएएमबी) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, खरीद एजेंसियों ने 9 अप्रैल तक 3.53 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदा है। वहीं, बीते साल इसी तारीख तक गेहूं खरीद का आंकड़ा 93,992.47 मीट्रिक टन था।
हरियाणा के पलवल जिले में सबसे अधिक खरीद 93,417.10 मीट्रिक टन दर्ज की गई है। खरीद के मामले में दूसरे पायदान पर 48,432.40 मीट्रिक टन के साथ फरीदाबाद है। एजेंसियों ने सोनीपत से 38,570.38 मीट्रिक टन और गुरुग्राम से 28,985.75 मीट्रिक टन धान खरीदी है। हरियाणा में गेहूं की कुल आवक 6.20 लाख मीट्रिक टन रही है। आवक के इस आंकड़े में से पलवल 1.19 लाख मीट्रिक टन के साथ सबसे ऊपर है। इसी तरह, सोनीपत में 69,238.25 मीट्रिक टन, करनाल में 54,449.25 मीट्रिक टन और फरीदाबाद में 52,479.90 मीट्रिक टन गेहूं की आवक रिकॉर्ड की गई है।
आंकड़ों में गेहूं का उठाव में सुस्ती का भी पता चलता है। एजेंसियों द्वारा केवल 25,054 मीट्रिक टन गेहूं उठाया गया है।
एचटी की रिपोर्ट में खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग के अधिकारी का हवाला देते हुए बताया गया कि बीते साल फरवरी और मार्च के महीनों में बारिश हुई थी। लेकिन, इस बार ऐसा कम हुआ है,जिससे खरीद के आंकड़े बढ़े हैं। हरियाणा में आधिकारिक तौर पर खरीद 1 अप्रैल को शुरू हुई थी। लेकिन परिवहन और श्रम ठेकेदारों को अंतिम रूप नहीं दिए जाने के कारण राज्य के लगभग सभी 415 खरीद केंद्रों पर वास्तविक खरीद मंगलवार को शुरू हुई।