Edited By Manisha rana, Updated: 11 Apr, 2025 10:32 AM

सफीदों उपमंडल के गांव भुसलाना में देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब एक बेटे ने अपने माता-पिता के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं।
सफीदों (अमनदीप पिलानिया) : सफीदों उपमंडल के गांव भुसलाना में देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब एक बेटे ने अपने माता-पिता के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। उसने बंटवारे के विवाद में अपने जन्मदाताओं को डंडों और लात-घूंसों से बेरहमी से पीटा। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई स्तब्ध है और इसकी कड़ी निंदा कर रहा है। लोग आरोपी बेटे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। घायल बुजुर्ग दंपत्ति को ग्रामीणों ने नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पीजीआई रेफर कर दिया गया।

जमीन को लेकर की मार-पीट
पीड़ित दंपत्ति ने अपने छोटे बेटे कलीम, उसकी पत्नी और ससुराल वालों के खिलाफ सफीदों सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित बुजुर्ग सीना शेख और उनकी पत्नी रोशनी ने रोते हुए बताया कि उनका बड़ा बेटा और उसकी पत्नी बीमारी के कारण गुजर चुके हैं। उन्होंने बड़े बेटे के इलाज पर लाखों रुपये खर्च किए और अब उसके बच्चों की परवरिश भी वही कर रहे हैं। छोटा बेटा कलीम और उसकी पत्नी बंटवारे को लेकर उन्हें लगातार प्रताड़ित करते हैं। दंपत्ति ने बताया कि उन्होंने झगड़े को शांत करने के लिए मकान का आधा हिस्सा कलीम के नाम कर दिया, लेकिन अब वह जमीन का आधा हिस्सा भी मांग रहा है। बुजुर्ग चाहते हैं कि जमीन का एक हिस्सा उनके पास रहे और बाकी हिस्सा बड़े बेटे के बच्चों और छोटे बेटे में बंटे, ताकि भविष्य में उनकी आजीविका सुरक्षित रहे। लेकिन इस बात से नाराज कलीम और उसकी पत्नी ने कई बार उनके साथ मारपीट की।
रात की घटना में कलीम ने अपनी पत्नी और ससुराल वालों के साथ मिलकर बुजुर्ग दंपत्ति को डंडों, लात-घूंसों से बेरहमी से पीटा। पीड़ितों ने छोड़ने की मिन्नतें कीं, लेकिन हमलावरों का दिल नहीं पसीजा। ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद उनकी जान बची। रोते हुए दंपत्ति ने बताया कि कलीम और उसकी पत्नी बड़े बेटे के बेटे को मारने की धमकी भी दे रहे हैं, ताकि सारी संपत्ति पर कब्जा कर सकें। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि उनके बेटे, बहू और ससुराल वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि समाज में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। सदर थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि शिकायत मिली है और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)