Edited By Manisha rana, Updated: 12 Apr, 2025 03:07 PM
आपने अभी तक सूटकेस में लाश की खबरें तो बहुत देखी और सुनी होंगी, लेकिन हरियाणा के सोनीपत की नामी यूनिवर्सिटी में एक छात्र सूटकेस में अपनी गर्लफ्रेंड को डालकर बॉयज हॉस्टल लेकर पहुंचा।
सोनीपत (सन्नी मलिक) : आपने अभी तक सूटकेस में लाश की खबरें तो बहुत देखी और सुनी होंगी, लेकिन हरियाणा के सोनीपत की नामी यूनिवर्सिटी में एक छात्र सूटकेस में अपनी गर्लफ्रेंड को डालकर बॉयज हॉस्टल लेकर पहुंचा। वह सिक्योरिटी से छुपाकर उसे बॉयज हॉस्टल में ले जा रहा था। हालांकि चेकिंग के दौरान वह पकड़ा गया। जब गेट पर सिक्योरिटी ने जांच की तो उसके अंदर से युवती निकली। जिसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में युवती बैग से बाहर निकलते हुए दिख रही है।
हालांकि इस पूरे मामले में यूनिवर्सिटी के सभी अधिकारी और कर्मचारियों ने मीडिया के कैमरे से दूरी बना ली है। यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक अधिकारियों ने मीडिया को कोई जानकारी देने से भी मना कर दिया है। इसी कारण यह लड़की कहां की रहने वाली है और कौन सी कक्षा में पढ़ाई कर रही है। इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। पूरे मामले में पुलिस को भी कोई शिकायत नहीं दी गई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)