Accident in Haryana: ट्रक ने बदली लेन, पीछे से आ रही कार घुसी... ड्राइवर की दर्दनाक मौत

Edited By Isha, Updated: 12 Apr, 2025 04:17 PM

truck changed lane car coming from behind hit it

हरियाणा के रेवाड़ी जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के रहने वाले एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह हादसा नेशनल हाईवे-48 (NH-48) पर उस समय हुआ, जब एक तेज रफ्तार ट्रक

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के रहने वाले एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह हादसा नेशनल हाईवे-48 (NH-48) पर उस समय हुआ, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने अचानक लेन बदल दी और पीछे से आ रही एक कार उसके नीचे घुस गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह ट्रक के नीचे दब गया और कार ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई।

 
यह दुर्घटना रेवाड़ी जिले के धारूहेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत NH-48 पर स्थित निखरी गांव के पास हुई। जयपुर से दिल्ली की ओर जा रहे ट्रक ने अचानक लेन बदल दी। ठीक उसके पीछे आ रही कार के ड्राइवर को संभलने का मौका नहीं मिला और कार सीधा ट्रक के पिछले हिस्से में घुस गई। हादसे में कार चला रहे तेजपाल की मौके पर ही मौत हो गई। तेजपाल उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के लुत्फीपुर गांव के निवासी थे।


 धारूहेड़ा थाना के जांच अधिकारी एएसआई विपिन कुमार ने बताया कि ट्रक की तेज रफ्तार और अचानक लेन बदलने की वजह से यह हादसा हुआ है। पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शी जितेंद्र के बयान के आधार पर ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। हादसे के बाद से ट्रक चालक मौके से फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

222/2

16.2

Punjab Kings

245/6

20.0

Sunrisers Hyderabad need 24 runs to win from 3.4 overs

RR 13.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!