Edited By Isha, Updated: 12 Apr, 2025 02:20 PM

दिल्ली मार्ग पर रेवाड़ी-खलीलपुर स्टेशन के बीच पुल संख्या 98-ए पर होने वाले तकनीकी कार्य के चलते रेलवे की तरफ से 17 अप्रैल को ट्रैफिक ब्लाक लिया जा रहा हैं। जिसकी वजह से 16 और 17 अप्रैल को रेवाड़ी-दिल्ली
रेवाड़ी: दिल्ली मार्ग पर रेवाड़ी-खलीलपुर स्टेशन के बीच पुल संख्या 98-ए पर होने वाले तकनीकी कार्य के चलते रेलवे की तरफ से 17 अप्रैल को ट्रैफिक ब्लाक लिया जा रहा हैं। जिसकी वजह से 16 और 17 अप्रैल को रेवाड़ी-दिल्ली के बीच रेल यातायात प्रभावित रहेगा। रेलवे ने इन दोनों दिनों में छह ट्रेनों को रद्द कर दिया है।
- उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार, इस दौरान सात ट्रेनें रीशेड्यूल और चार ट्रेनें रेगुलेट रहेंगी। गाड़ी संख्या 54413, दिल्ली-रेवाड़ी, गाड़ी संख्या 54414, रेवाड़ी-दिल्ली, गाड़ी संख्या 74004, रेवाड़ी-दिल्ली, गाड़ी संख्या 54019, रेवाड़ी- रोहतक 17 अप्रैल को रद्द रहेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 74001, दिल्ली-रेवाड़ी, गाड़ी संख्या 54020, रोहतक-रेवाड़ी 16 अप्रैल को रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 19031, साबरमती-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस 16 अप्रैल को अपने निर्धारित समय से तीन घंटे 30 मिनट की देरी से प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 20474, उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय एक्सप्रेस 16 अप्रैल को उदयपुर सिटी से अपने निर्धारित समय से तीन घंटे की देरी से प्रस्थान करेगी।
- गाड़ी संख्या 22481, जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस 16 अप्रैल को जोधपुर से अपने निर्धारित समय से दो घंटे 40 मिनट की देरी से प्रस्थान करेगी।
- गाड़ी संख्या 19701, जयपुर- दिल्ली कैंट एक्सप्रैस 16 अप्रैल को जयपुर से अपने निर्धारित समय से दो घंटे 30 मिनट की देरी से प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 12458, बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस 16 अप्रैल को बीकानेर से अपने निर्धारित समय से दो घंटे की देरी से प्रस्थान करेगी।
- गाड़ी संख्या 22996, जोधपुर- दिल्ली सुपरफास्ट ट्रेन 16 अप्रैल को जोधपुर से अपने निर्धारित समय से एक घंटे 50 मिनट की देरी से प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 12324, बाड़मेर-हावड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 16 अप्रैल को बाड़मेर से अपने निर्धारित समय से एक घंटे की देरी से प्रस्थान करेगी।
- गाड़ी संख्या 12414, जम्मूतवी-अजमेर एक्सप्रेस 16 अप्रैल को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन दिल्ली कैंट-इंच्छापुरी के बीच एक घंटे रेगुलेट रहेगी। गाड़ी संख्या 15014, काठगोदाम-जैसलमेर ट्रेन 16 अप्रैल को काठगोदाम से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन दिल्ली कैंट-इंच्छापुरी के बीच 45 मिनट रेगुलेट रहेगी।
- गाड़ी संख्या 12957, साबरमती-नई दिल्ली ट्रेन 16 अप्रैल को साबरमती से प्रस्थान। यह ट्रेन रेवाडी/उत्तर पश्चिम रेलवे पर 45 मिनट रेगुलेट रहेगी। गाड़ी संख्या 14727, श्रीगंगानगर-तिलकब्रिज ट्रेन 16 अप्रैल को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन उत्तर पश्चिम रेलवे पर 30 मिनट रेगुलेट रहेगी।