'जेपी को हिसार एयरपोर्ट से बैठाकर...' रोहतक में सीएम सैनी ने सांसद के बयान पर ली चुटकी

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 05 Apr, 2025 09:57 PM

jp was made to sit at hisar airport  cm saini took dig at mp s statement

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को लेकर बैठक की गई। इस बैठक में बैठक में हरियाणा के विधायकों और सांसदों मंत्रियों ने भाग लिया। यहां पहुंचे सीएम सैनी ने हरियाणा कांग्रेस पर जमकर हमला किया।

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को लेकर बैठक की गई। इस बैठक में बैठक में हरियाणा के विधायकों और सांसदों मंत्रियों ने भाग लिया। यहां पहुंचे सीएम सैनी ने हरियाणा कांग्रेस पर जमकर हमला किया। सैनी ने कांग्रेस सरकार के कार्यकाल से लेकर उनकी कार्यप्रणाली पर बात करते हुए जमकर घेरते नजर आए।

सीएम सैनी ने वक्फ बोर्ड बिल को लेकर कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा वोट बैंक की राजनीति करती आई है। ये पार्टी लोगों में भय पैदा कर वोट बटोरने का काम करना चाहती है। उन्होने कहा कि कांग्रेस ने ही इस बिल में संशोधन किया था जिसमें मुसलमानों को ही नुकसान हुआ था। उन्होनें कहा कि केंद्र सरकार जो संशोधन लेकर आई है उसमें मुसलमानों का नुकसान नहीं बल्कि फायदा ही होगा। वहीं कांग्रेस पर बोलते हुए सीएम सैनी ने कहा कि कांग्रेस अब कहीं है ही नहीं, वह तो अब मर चुकी है। 

हुड्डा इज्जत बचाने का कर रहे बयानबाजी- सीएम

सीएम सैनी ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि हुड्डा जिस दिल्ली से अमृतसर का रोड़ का श्रेय ले रहे हैं। उसका पत्थर भी अटल बिहारी वाजपेई ने ही रखा था। तब तो हुड्डा सोए हुए थे। लेकिन अब पीएम मोदी काम कर रहे हैं तो उनको तकलीफ हो रही है। लेकिन हुड्डा भी क्या करे आखिरकार इज्जत तो बचानी ही है। 

जेपी को हिसार से जहाज में घुमाएंगे- सीएम

हिसार एयरपोर्ट पर बोलते हुए कहा कि जेपी को कब इस्तीफा दे रहे हैं। लेकिन हम जल्द ही सांसद को हिसार एयरपोर्ट से जहाज में बैठाकर अयोध्य़ा की यात्रा करवाएंगे। वहीं बिजली बढ़ोतरी पर सीएम ने कहा कि ये जो हुड्डा बोल रहे हैं, उनकी सरकार में सिर्फ 4 घंटे मुश्किल से बिजली मिलती थी, लेकिन आज पूरे प्रदेश में बिजली भरपूर मिल रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!