Edited By Isha, Updated: 01 Oct, 2024 06:17 PM
कैथल के गुहला पहुंचे देश के कृषि व किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अब हमारे देश का बासमती चावल बिना एक्सपोर्ट ड्यूटी के विदेशों में जाएगा, जिससे हमारे देश का ज्यादा से ज्यादा बासमती चावल एक्सपोर्ट हो पाएगा।
कैथल(जयपाल रसूलपुर): कैथल के गुहला पहुंचे देश के कृषि व किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अब हमारे देश का बासमती चावल बिना एक्सपोर्ट ड्यूटी के विदेशों में जाएगा, जिससे हमारे देश का ज्यादा से ज्यादा बासमती चावल एक्सपोर्ट हो पाएगा। इसका सीधा फायदा किसान को होगा। इससे पहले एक्सपोर्ट ड्यूटी लगनें की वजह से हमारे देश का बासमती चावल अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत अधिक थी। जिस कारण हमारे देश का चावल कम मात्रा में बिक पता था। अब एक्सपोर्ट ड्यूटी हटाने से विदेश में हमारे बासमती चावल की डिमांड बढ़ गई है जिससे किसानों को इसका सीधा फायदा होगा।
हमसे पहले पाकिस्तान देश ने एक्सपोर्ट ड्यूटी को खत्म किया हुआ था इसीलिए विदेश में उनका बासमती चावल सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट होता था,जिसकी जगह अब हमारे देश का बासमती चावल विदेशों में जाएगा। उन्होंने कहा कि वह हर मंगलवार को दिल्ली में सभी किसानों से खुली मुलाकात कर उनकी समस्या व सुझाव लिया करेंगे। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि केंद्र सरकार ने विदेशों से आने वाले खाद्य दलों पर इंपोर्ट ड्यूटी लगाई है, जिससे विदेश के तेल महंगे हो गए हैं और हमारे सब देसी तेल सस्ते हुए हैं, इसका भी सीधा फायदा किसानों को ही हुआ है।