Faridabad से अब Noida और गाजियाबाद आना-जाना होगा आसान, यहां से बनेगी 9 KM. लंबी सड़क

Edited By Manisha rana, Updated: 16 Nov, 2024 10:06 AM

now it will be easy to travel from faridabad to noida and ghaziabad

दिल्ली और NCR क्षेत्र में ट्रैफिक जाम खत्म करने और लोगों के सफर को आसान बनाने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में फरीदाबाद से नोएडा- गाजियाबाद का सफर करने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है।

फरीदाबाद : दिल्ली और NCR क्षेत्र में ट्रैफिक जाम खत्म करने और लोगों के सफर को आसान बनाने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में फरीदाबाद से नोएडा- गाजियाबाद का सफर करने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। 

लोगों को जाम से मिलेगा छुटकारा

बता दें कि फरीदाबाद से प्रतिदिन एक लाख के आसपास लोग नौकरी व अन्य कार्यों के लिए नोएडा और गाजियाबाद के बीच आवागमन करते हैं। नोएडा और फरीदाबाद के बीच यमुना नदी पड़ती है। ऐसे में फिलहाल दोनों राज्यों के बीच कोई सीधी सड़क नही है, इसलिए लोगों को कालिंदी कुंज से होकर नोएडा का सफर तय करना पड़ता है और यहां खासकर पीक आवर्स के दौरान भयंकर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है। 

9 हजार करोड़ रूपए की लागत राशि होगी खर्च

बता दें कि लोक निर्माण विभाग (PWD) की ओर से फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद (FNG) प्रोजेक्ट को धरातल पर अमलीजामा पहनाने की तैयारियां तेज हो गई है। इसके निर्माण और जमीन अधिग्रहण सहित अन्य कार्यों पर करीब 9 हजार करोड़ रूपए की लागत राशि खर्च होगी। पीडब्ल्यूडी के अधिकारी ने बताया कि FNG एक्सप्रेसवे की शुरुआत फरीदाबाद के सेक्टर- 87 स्थित प्राईवेट अस्पताल के पास से होगी। यहां से गांव खेड़ी होते हुए लालपुर गांव तक यमुना किनारे तक 9 किलोमीटर लंबी सड़क बनाई जाएगी। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!