Edited By Manisha rana, Updated: 11 Apr, 2025 12:13 PM

पलवल जिले के गदपुरी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की मौत मामले में नया मोड आया है।
पलवल (गुरूदत्त गर्ग) : पलवल जिले के गदपुरी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की मौत मामले में नया मोड आया है। परिजनों ने मृतक की पत्नी और छोटे भाई पर हत्या करने के आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि दोनों ने मिलकर मृतक पीतराम को फांसी पर लटका दिया था। अब पुलिस भी इस हत्या और आत्महत्या के मामले में उलझी सी नजर आ रही है। ऐसे में गुस्साए परिजन मामले की शिकायत लेकर SP के पास पहुंचे और दोषियों के खिलाफ फांसी की मांग कर डाली। इस घटना के बाद लगभग ढाई वर्ष से लापता संगीता पुत्री पप्पू निवासी नगरिया उत्तरप्रदेश के परिवार के लोगों ने अपनी बेटी की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने का दावा किया है। संगीता मृतक के छोटे भाई की पत्नी थी।
आपको बता दें कि 4 अप्रैल को सिकंदरपुर गांव निवासी पीतराम का शव उसके ही घर में संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला था, जिसके बाद परिजनों और ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। क्योंकि पीतराम के पास आत्महत्या का कोई ठोस कारण नहीं था। अब परिजनों ने पीतराम की हत्या का शक जताया और उनका शक यकीन में बदल गया, जब उसके छोटे भाई और पत्नी के बीच प्रेम प्रसंग का खुलासा हुआ। परिजनों ने बताया कि मृतक पीतराम के छोटे भाई चेतराम और उसकी पत्नी पिंकी के बीच करीब 8 साल से अवैध संबंध हैं। जिसकी पुष्टि खुद दोनों ने की है।
लापता संगीता के चाचा, बुआ तथा मां ने बताया कि साल 2019 में उन्होंने उसकी शादी पलवल के सिकंदरपुर गांव निवासी चेतराम पुत्र राजपाल के साथ की थी। कुछ महीने तो ठीक निकले लेकिन उसके बाद संगीता को उसकी जेठानी पिंकी तथा पति चेतराम के द्वारा नाजायज तंग किया जाने लगा। जिसके पीछे जेठानी पिंकी और देवर चेतराम के नाजायज सम्बन्ध बताए। उन्होंने बताया कि जैसे-तैसे दो साल निकल गए। उसके बाद परिवार में आए दिन क्लेश रहने लगा तो पुलिस को शिकायत दी गई। पुलिस के सामने ही पिंकी और चेतराम ने सभी के सामने कहा हमारा प्यार पिछले आठ वर्षों से है, हम ऐसे ही रहेंगे। बात जब पुलिस थाने तक पहुंची तो उसके दस-बारह दिन बाद संगीता संदिग्ध परिस्थिति में घर से लापता हो गई। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज है। लापता होने की सूचना चेतराम ने नहीं बल्कि संगीता के मायके वालों ने पुलिस को दी थी। जिसमें संगीता की हत्या की आशंका चेतराम ( पति) तथा पिंकी ( जेठानी) पर जताई गई थी। क्योंकि संगीता इन दोनों के प्रेम में बाधा बनी हुई थी। ऐसा इन लोगों का कहना है। फिलहाल पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है। अब देखना यह होगा कि कब तक पुलिस इस मामले को सुलझा सकती है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें