Edited By Deepak Kumar, Updated: 24 Mar, 2025 05:06 PM

सीएम नायब सैनी ने गन कल्चर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि गन कल्चर को लेकर यदि जरूरत पड़ी तो इसके लिए विधानसभा में कानून भी लाएंगे।
डेस्कः हरियाणा के मशहूर सिंगर मासूम शर्मा के गानों पर बैन लगाने के मामला गरमाता जा रहा है। इसी को लेकर सीएम नायब सैनी ने गन कल्चर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सभ्य समाज के लिए इस पर रोक जरूरी है। फिल्मों का जब कल्चर आता है तो लोग उनसे भी प्रेरणा लेते हैं।
सीएम ने कहा कि गन कल्चर को लेकर यदि जरूरत पड़ी तो इसके लिए विधानसभा में कानून भी लाएंगे। वक्फ बिल पर हो रही राजनीति पर सीएम सैनी ने बोला कि कांग्रेस मरी पड़ी है। हरियाणा पर बढ़ते हुए कर्ज पर सीएम ने कहा कि हमने अपनी चादर के मुताबिक पैर पसारे हैं।
बता दें आज सीएम नायब सिंह सैनी ने पंचकूला में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जिसमें उन्होंने बताया कि 14 अप्रैल को पीएम मोदी हरियाणा के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी भीमराव अंबेडकर जयंती पर राज्य स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान सीएम सैनी ने कहा कि पीएम मोदी यमुनानगर के चौधरी दीनबंधु छोटूराम थर्मल प्लांट के 800 मेगावॉट की नई इकाई का शिलान्यास होगा। इस 7 हजार 200 करोड़ की लागत आएगी। दूसरी योजना हिसार के महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा में हवाई सेवाओं का उद्घाटन करेंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)